newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Election 2021: PM मोदी की अपील- कहा बचाव के साथ करें मताधिकार का उपयोग

West Bengal Election 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करते हुए राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करते हुए राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया है। पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण के चुनाव के तहत मतदान हो रहा है। लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और कोविड-19 संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।”

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत पांच जिलों – कोलकाता, बर्दवान, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और मुर्शिदाबाद की 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

Bengal Election

आठवें और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। 27 मार्च को पहले चरण के तहत मतदान की शुरुआत हुई थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सदस्यों के लिए मतों की गिनती 2 मई को होगी।