newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Session: नेहरूजी और अटलजी को किया याद, तेलंगाना समेत तमाम मसलों पर कांग्रेस को निशाने पर लिया, संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी के संबोधन की ये रहीं खास बातें

Parliament Session: ये विशेष सत्र पुरानी संसद में हो रहा है। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों बोलने का मौका मिलेगा जिसमें वो पुरानी संसद से इतिहास पर अपने विचार रखेंगे।

नई दिल्ली। आज सोमवार, 18 सितंबर को संसद में विशेष सत्र (Parliament Special Session) शुरु हो रहा है। ये विशेष सत्र पुरानी संसद में हो रहा है। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों बोलने का मौका मिलेगा जिसमें वो पुरानी संसद से इतिहास पर अपने विचार रखेंगे। लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे भाषण देने वाले हैं। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर से पहले होने जा रहे इस विशेष सत्र पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

लाइव अपडेट

  • सांसदों की कैंटीन में सब्सिडी खत्म होने पर मोदी ने सभी सांसदों की तारीफ की।
  • कांग्रेस पर फिर मोदी का हमला। तेलंगाना को अलग राज्य बनाने में हुई दिक्कत का उल्लेख किया।
  • संबोधन में पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार 1 वोट से गिराए जाने की घटना का भी उल्लेख किया।
  •  कांग्रेस पर मोदी का निशाना कहा- इसी सदन में 4 सांसद वाली पार्टी थी और 100 सांसद वाली पार्टी सरकार में थी- पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 और जीएसटी के ऐतिहासिक फैसलों को अपनी सरकार की उपलब्धियों के तौर पर गिनाया।
  • सबका साथ, सबका विकास का मंत्र, ऐतिहासिक निर्णय दशकों से लंबित विषयों का समाधान इसी सदन में हुआ- पीएम  मोदी
  • सदन में पीएम मोदी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिंह राव के योगदान को भी लोकसभा में बताया।
  • मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाई- पीएम मोदी
  • इन 75 वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धि देश के सामान्य मानवीय का इस संसद पर विश्वास बढ़ना रहा है- पीएम मोदी
  • मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाला एक गरीब परिवार का बच्चा कभी संसद में प्रवेश कर पाएगा- पीएम मोदी
  • सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क अनेक यादों से भरा हुआ है- PM MODI

G-20 की सफलता देश के 140 करोड़ नागरिकों की सफलता है- पीएम मोदी

  • हम भले नए भवन में जाएंगे लेकिन ये पुराना भवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा- पीएम मोदी
  • हम गर्व से कह सकते हैं इस भवन के निर्माण में पसीना, परिश्रम और पैसे मेरे देशवासियों के लगे- पीएम मोदी
  • हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं- पीएम मोदी
  • राज्यसभा में आम आदमी पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए जारी किया व्हिप।
  • विशेष सत्र के लिए संसद पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी 
  • मैं पहली बार विपक्ष का दिवालियापन देख रहा हूं- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल
  • आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास टीडीपी सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन। 
  • विशेष सत्र के लिए संसद भवन पहुंची कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी।
  • सत्र आनन-फानन में बुलाया गया, बिना एजेंडे के बुलाया- शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी
  • भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें- PM मोदी 
  • संसद पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से की बातचीत, देखिए वीडियो।
  • संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो।
  • संसद के विशेष सत्र को लेकर TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय बोले- ये ऐतिहासिक मौका है और हम यही चाहेंगे कि सत्र अच्छे से पूरा है। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच किसी तरह का मतभेद न हो।
  • विशेष सत्र के साथ इतने सारे बिल पास करने की मंशा सरकार की क्यों- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी