newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi US Visit: अमेरिका में इन खास 24 लोगों से मुलाकात करेंगे PM मोदी, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में विभिन्न क्षेत्रों के 24 से अधिक विचारकों से मुलाकात करेंगे। इसमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, साइंटिस्ट, कलाकार, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ आदि दिग्गज शामिल हैं।

नई दिल्ली। चंद घंटे की देर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी सबसे पहले न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। आज करीब रात 11.30 बजे वो न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे। उनके ग्रेड वेलकम के लिए पूरा न्यूयार्क मोदीमय हो गया है। अमेरिका में रहने भारतीय लोगों में पीएम मोदी को लेकर जबरदस्त उत्साह है। पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योता पर अमेरिका जा रहे है। बता दें कि उनकी यह पहली स्टेट विजेट है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई प्रोग्रामों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी। जहां वो  21 जून को सयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होंगे। इसी बीच जानकारी मिली है कि पीएम मोदी अलग-अलग क्षेत्रों के खास 24 लोगों से मिलेंगे।

joe biden and narendra modi

इन खास लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में विभिन्न क्षेत्रों के 24 से अधिक विचारकों से मुलाकात करेंगे। इसमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, साइंटिस्ट, कलाकार, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ आदि दिग्गज शामिल हैं। बता दें कि पीएम मोदी Tesla के मालिक एलन मस्क (Elon Musk), नील डेग्रसे टायसन, पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, मशहूर अरबपति अमेरिकी निवेशक रे डालियो, भारतीय- अमेरिकी सिंगर फालू शाह, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन, चंद्रिका टंडन, डेनियल रसेल शामिल हैं।

बता दें कि अमेरिकी दौरे के बीच पीएम मोदी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने ने कहा भारत-अमेरिका के बीच संबंध पहले से और अधिक मजबूत हुए है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका अखबार को दिए साक्षात्कार में चीन को दो टूक नसीहत भी दी है। पीएम मोदी ने चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा, सीमावर्ती इलाकों में अमन चैन जरूरी है। अतंरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान जरूरी है।