newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP News: एक बार फिर यूपी के दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी, जानिए अब किस योजना का देंगे तोहफा

Uttar Pradesh: 5 अगस्त को मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज पाने वाले यूपी के लाभार्थियों से वर्चुअल तरीके से बातचीत भी की थी। इस योजना के तहत यूपी ने 80 लाख गरीबों और वंचितों को मुफ्त राशन देकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर यूपी के दौरे पर आने वाले हैं। इस बार वह बुंदेलखंड जाएंगे। यहां वह उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की सौगात देने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक मोदी का यूपी दौरा 10 अगस्त को होगा। वह बुंदेलखंड के महोबा पहुंचेंगे। यहां मोदी उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का आगाज करेंगे। मोदी के इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। मोदी का कार्यक्रम महोबा पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड में होगा। पिछले महीने नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आए थे। तब उन्होंने 1500 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। वाराणसी के लोगों को उन्होंने विकास कार्यों का तोहफा दिया था। 5 अगस्त को मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज पाने वाले यूपी के लाभार्थियों से वर्चुअल तरीके से बातचीत भी की थी। इस योजना के तहत यूपी ने 80 लाख गरीबों और वंचितों को मुफ्त राशन देकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

PM Modi And Yogi Adityanath

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक यूपी के विधानसभा चुनाव में अब छह ही महीने का वक्त रह गया है। ऐसे में पीएम मोदी के ज्यादा से ज्यादा दौरे कराकर विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कराने की कोशिश की जा रही है। पीएम मोदी के हाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण और ग्रेटर नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की भी तैयारी की जा रही है।

PM Narendra Modi

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी यूपी का लगातार दौरा करेंगे। पहली अगस्त को अमित शाह ने लखनऊ और मिर्जापुर में दो योजनाओं का लोकार्पण किया था। आज जेपी नड्डा लखनऊ में हैं। वह कल आगरा भी जाएंगे।