newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terroristan: काबुल में तालिबान का एयरपोर्ट पर कहर, 150 भारतीयों को किया अगवा, तालिबान ने किया इनकार

Afghanistan-Taliban Crisis: इससे पहले तालिबान ने काबुल में एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाले भारतीयों को धमकी देकर उनके दफ्तर में ही कैद कर दिया था। वहीं, 90 भारतीयों को किसी तरह एयरपोर्ट लाकर वायुसेना के विशेष विमान से भारत के लिए भेजा गया है।

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से खूंखार तालिबान के कहर की ताजा खबर आई है। खबर है कि एयरपोर्ट पर जुटे 150 भारतीयों को तालिबान ने अगवा कर लिया है। इन भारतीयों को आज रेस्क्यू कर लाया जाना था। इस घटना के बाद वहां सनसनी फैल गई है। तालिबान इन सभी लोगों को अगवा कर कहां ले गए हैं, इसका भी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि लोगों को अगवा करने की घटना आज सुबह हुई। काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद अमेरिकी सैनिक भी तालिबान को रोक नहीं पा रहे हैं। इससे पहले तालिबान की ओर से कहा गया था कि भारतीयों समेत किसी भी विदेशी को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। बताया जा रहा है कि भारतीय एयरपोर्ट पर थे। तभी नॉर्थ गेट से आए तालिबान उन्हें रायफलों के दम पर धमकाते हुए लेकर चले गए।

 तालिबान ने किया इनकार

वहीं तालिबान प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक (Ahmadullah Waseq) ने इन खबरों को पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताया है।

इससे पहले तालिबान ने काबुल में एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाले भारतीयों को धमकी देकर उनके दफ्तर में ही कैद कर दिया था। वहीं, 90 भारतीयों को किसी तरह एयरपोर्ट लाकर वायुसेना के विशेष विमान से भारत के लिए भेजा गया है। तालिबान के डर से काबुल के गुरुद्वारा में भी 200 के करीब सिख और हिंदुओं ने पनाह ले रखी है। इन लोगों ने मोदी सरकार से खुद को बचाने की गुहार लगाई है।

तालिबान की ओर से 150 भारतीयों को अगवा करने की ताजा घटना के बाद अब भारत सरकार अपने नागरिकों, हिंदू और सिखों को वहां से निकालने के लिए नई रणनीति बना सकती है। इस हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी ने दो बार कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक भी की थी। इस बैठक में भारतीयों को अफगानिस्तान से निकालने की रणनीति बनाई गई थी।