newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Badrinath: जिस पोशाक को पहनकर केदारनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी, जानिए उस ड्रेस के बारे में? किसने उन्हें दी और क्या वादा किया था

PM Modi in UK : पीएम मोदी की ये खास फोटो कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है और कई लोगों ने इसे लाइक करते हुए कामेंट किया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बद्रीनाथ धाम में जाकर पूजा-अर्चना की इसके बाद उन्होंने बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा की। इससे पहले पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने हिमाचल की गद्दी जनजाति भरमौर का खास चोला डोरा ड्रेस पहनी है। इसे चंबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाया है। पीएम मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह गिफ्ट की गई थी। यहां पर अनुसूचित जनजातीय वर्ग से संबंधित गद्दी समुदाय का प्रमुख पहनावा है।

आपको बता दें पीएम मोदी की ये खास फोटो कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है और कई लोगों ने इसे लाइक करते हुए कामेंट किया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को इस तरह से प्रदर्शित करने के लिए कई लोगों ने आभार भी व्यक्त किया है। इस वक्त प्रधानमंत्री उतराखंड के दौरे पर हैं और सुबह ही केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचे। जब भगवान केदारनाथ के दर्शन करने गए तो यह विशेष पहनावा उन्होंने पहनना था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में से एक तैयारी माना जा रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं लेकिन कहीं ना कहीं यह पूरे पहाड़ी क्षेत्र का दौरा माना जा रहा है।