newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना को लेकर पीएम मोदी की आपातकालीन बैठक खत्म, इन मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा, लॉकडाउन को लेकर भी कही गई ये बात

PM Modi Meeting : त्रिपुरा सरकार ने राज्य में रात का कर्फ्यू (सुबह 9 बजे से 5 बजे) लागू करने का फैसला किया है। यह  10 जनवरी से 20 जनवरी तक लागू रहेगा। इस दौरान मूवी हॉल, खेल परिसर और स्टेडियम, मनोरंजन पार्क, बार 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। जिम और स्विमिंग पूल तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे।

नई दिल्ली। शाम चार बजने के बाद ही समस्त देशवासियों के दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं। किसी की जुबां खामोश हो गई थी, तो किसी की दिल की धड़कनें धकधक कर रही थीं। सभी उस लम्हें का इंतजार कर रहे थे कि कब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चल रही बैठक अपने विराम स्थल पर पहुंचे और समस्त देशवासियों को बैठक के दौरान लिए गए अहम फैसलों के बारे में पता लग सकें। बैठक से पहले सभी के जेहन में इस बात को जानने की आतुरता का सैलाब अपने उफान पर था कि क्या लॉकडाउन लगाया जाएगा। क्या जिस तरह से कोरोना का कहर अपने चरम पर पहुंचने पर आमादा हो चुका है, उसे देखते हुए पाबंदियों का सिलसिला शुरू किया जाएगा। क्या जिस तरह से कोरोना का कहर बढ कर रहा है, उसे देखते हुए फिर पाबंदियों के बादल हमें चौतरफा घेर लेंगे, तो आइए आपके जेहन में उठ रहे इन सभी सवालों के जवाब हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में तफसील से दिए चलते हैं और लगे हाथ आपको उन सभी फैसलों से भी रूबरू कराए चलते हैं, जो पीएम मोदी की अध्यक्षता में लिए गए हैं।

PM Narendra Modi

दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं को मिलेंगी रियायतें

कोरोना की तमाम दुश्वारियों के बावजूद भी गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों को दफ्तर जाने के दौरान पाबंदियों का सामना नहीं करना होगा। उन्हें अपने दफ्तर जाने की पूरी छूट रहेगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना के दौरान समाज के निर्बल तबके के लोगों को किसी भी प्रकार की दुश्वारियों से रूबरू न होना पड़े, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह छूट महज उन इलाकों तक सीमित है, जहां कोरोना का खतरा कम है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोरोना का खतरा टल नहीं जाता है, तब तक कोशिश की जाए कि घरों से काम करने की परिपाटी जारी रहे।

किशोरो का टीकारण में तेजी लाई

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान किशोरों को टीकाकरण अभियान से जोड़ने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है , उसे देखते हुए किशोरों को टीकाकरण से जोड़ने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य-विशिष्ट परिदृश्यों, कोरोना के खिलाफ लड़ाई केलिए जरूरी तरीकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई जाए। उन्होंने वर्तमान में कोविड मामलों का प्रबंधन करते हुए गैर-कोविड स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Corona Vaccination

त्रिपुरा सरकार ने राज्य में रात का कर्फ्यू (सुबह 9 बजे से 5 बजे) लागू करने का फैसला किया है। यह  10 जनवरी से 20 जनवरी तक लागू रहेगा। इस दौरान मूवी हॉल, खेल परिसर और स्टेडियम, मनोरंजन पार्क, बार 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। जिम और स्विमिंग पूल तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे।

महाराष्ट्र में ब्यूटी और हेयर कटिंग सैलून को लेकर कोरोना प्रतिबंधों में संशोधन किया गया है। नए नियम के तहत दोनों सैलून को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा। इसके अलावा जिम में भी 50 फीसदी लोगों की ही अनुमति होगी। हालांकि, सभी व्यक्ति पूर्ण रूप से टीकाकरण करा चुके हों।

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेयर किशोरी पेडनेकर ने गेटवे ऑफ इंडिया का दौरा किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहर में सख्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि अभी राजधानी में लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। लेकिन लोगों को कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरतना होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी  दर्ज की जा रही है।