newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: बीजेपी की जीत के लिए यूपी को मथेंगे PM मोदी, जनवरी तक करेंगे तोहफों की बरसात

यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले महीने संभव है। इसे देखते हुए बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के तमाम दौरे इससे पहले ही प्लान कर लिए हैं। अगले महीने यानी जनवरी के पहले हफ्ते तक मोदी के तमाम दौरे होंगे।

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले महीने संभव है। इसे देखते हुए बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के तमाम दौरे इससे पहले ही प्लान कर लिए हैं। अगले महीने यानी जनवरी के पहले हफ्ते तक मोदी के तमाम दौरे होंगे। अपने इन दौरों में मोदी यूपी की जनता पर सौगातों की बरसात करने वाले हैं। अब तक पूर्वांचल के इलाके को मोदी ने कई सौगातें दी हैं। अब उनकी नजर पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड के इलाकों पर है। इन इलाकों के लिए योगी और मोदी सरकार की तमाम योजनाएं चल रही हैं। इन्हीं का शिलान्यास और लोकार्पण के काम के लिए मोदी लगातार यूपी आएंगे।

PM Modi

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का पहला दौरा 11 दिसंबर को बलरामपुर में होने जा रहा है। यहां पर मोदी सरयू नहर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 13 और 14 दिसंबर को मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। जहां वो भव्य रूप से बनाए गए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। 18 दिसंबर को मोदी यूपी के अवध इलाके में स्थित शाहजहांपुर पहुंचेंगे। यहां वो गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कानपुर में मोदी को मेट्रो सेवाओं की शुरुआत करनी है।

pm modi in gourkhpur

इसी तरह जनवरी के पहले हफ्ते में मोदी बुंदेलखंड जाएंगे। जहां वो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस एक्सप्रेस-वे के लिए 95 फीसदी जमीन का अधिग्रहण यूपी की योगी सरकार कर चुकी है। जनवरी की 7 या 8 जनवरी को मोदी लखनऊ आएंगे। यूपी बीजेपी ने यहां एक बड़ी रैली करने का प्लान तैयार किया है। इस रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। चुनाव आचार संहिता अगर तब तक न लगी, तो रैली स्थल से पीएम मोदी यूपी के लोगों के लिए और तोहफों की बरसात भी कर सकते हैं।