newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravish Tiwari passes away: नहीं रहें वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी, PM मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली। देश के जाने-माने पत्रकार और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के नेशनल ब्यूरो चीफ रवीश तिवारी (Ravish Tiwari) का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया है। रवीश तिवारी के आकस्मिक निधन पर तमाम पत्रकारों में शोक की लहर है। नेशनल ब्यूरो चीफ रवीश तिवारी के निधन की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया …

नई दिल्ली। देश के जाने-माने पत्रकार और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के नेशनल ब्यूरो चीफ रवीश तिवारी (Ravish Tiwari) का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया है। रवीश तिवारी के आकस्मिक निधन पर तमाम पत्रकारों में शोक की लहर है। नेशनल ब्यूरो चीफ रवीश तिवारी के निधन की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने ट्विटर पर लिखा है, ‘जाने-माने पत्रकार, एक बेहतर इंसान और मेरे सबसे प्यारे दोस्त रवीश तिवारी का कल (शुक्रवार) रात निधन हो गया। अंतिम संस्कार सेक्टर -20, गुरुग्राम में आज दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा। ओम शांति शांति शांति।’

RAVISH TIWARI..

रवीश तिवारी (Ravish Tiwari) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के बड़े-बड़े नेताओं ने भी शोक जताया है। पीएम मोदी ने निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ‘किस्मत ने रवीश तिवारी को भी जल्द ही छीन लिया। मीडिया जगत में एक उज्ज्वल करियर का अंत हो गया। मुझे उनकी रिपोर्ट पढ़ने में मज़ा आएगा और मैं समय-समय पर उनसे बातचीत भी करूंगा। वह अंतर्दृष्टिपूर्ण और विनम्र था। उनके परिवार और कई दोस्तों के प्रति संवेदना। शांति’।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ (RSS) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर (Sunil Ambekar) ने भी रवीश तिवारी को श्रद्धांजलि दी है। रवीश तिवारी को दी अपनी श्रद्धांजलि में सुनील अंबेकर कहा है, ‘रवीश तिवारी काफी संवेदनशनील और समझदार पत्रकार थे। उन्होंने हमेशा उच्च मूल्यों और नैतिकता का पालन किया। उनका निधन बहुत बड़ी क्षति है। आरएसएस उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनकी आत्मा को सद्गति की प्रार्थना करता है।ॐशांति।’