newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग

Corona: रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो ताजा आंकड़े बताएं हैं उसके मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था। पीएम मोदी ने सभी राज्यों में कोरोना के नए हालातों पर चर्चा की। वहीं सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी इस बैठक में टीकाकरण अभियान का भी जायजा लेंगे। बता दें कि यह बैठक वर्चुअल जरिए से होगी। वहीं देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घटें की बात करें तो देशभर में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 513 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

Narendra Modi

बता दें कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो ताजा आंकड़े बताएं हैं उसके मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है। वहीं 513 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,64,623 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 6,91,597 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,16,29,289 है।

Maharshtra Corona

इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,81,25,908 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,66,716 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।