
नई दिल्ली। कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर पीएम मोदी की आज की रैली कई मायनों में खास रही। इसी रैली के मंच से देश के जाने माने अभिनेता और बंगाल का गौरव मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थाम लिया। इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती टीएमसी की तरफ से राज्यसभा सांसद रहे हैं। टीएमसी में अपने होने को उन्होंने अपनी गलती बताई। तो वहीं दूसरी तरफ जो जनसैलाब पीएम मोदी की रैली में उमड़ा वह अपने आप में अद्भुत था। पीएम की इस रैली में जितनी संख्या में लोग मैदान में थे उससे बड़ी संख्या में लोग मैदान के बाहर उनको सुनने का इंतजार कर रहे थे। पीएम मोदी जब मंच पर पहुंचे तो लोगों के मोदी-मोदी के नारों से पूरा कोलकाता गूंज उठा।
मैदान पर उमड़ी इतनी भारी भीड़ को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच पर मौजूद नेताओं का अभिवादन स्वीकार करने के बाद वह सीधे जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन करने लगे। पीएम मोदी ने इस अपार जनसमूह के सामने जमकर विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने चुन-चुनकर कांग्रेस, वामपंथी पार्टी और टीएमसी पर निशाना साधा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस बात की घोषणा भी कर दी कि अगर यहां भाजपा की सरकार बनती है तो उनका सोनार बांग्ला का सपना जो उन्होंने देखा है उसे वह कैसे पूरा करेंगे।
Bengal’s love and affection for PM @narendramodi and exasperation to get rid of TMC government manifest in this gigantic gathering!#ModirSatheBrigade pic.twitter.com/387B8rDCE9
— BJP (@BJP4India) March 7, 2021
पीएम मोदी की रैली में उमड़े इस जनसैलाब ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है। इस रैली को लेकर विरोधियों को भी आशा नहीं थी कि इतनी बड़ी तादाद में बंगाल में जनता पीएम मोदी के समर्थन में मैदान पर पहुंच जाएगी। पीएम मोदी जब हेलिकॉप्टर से मैदान पहुंचे तो उन्होंने वहां से इस नजारे को देखा और इसका जिक्र भी उन्होंने अपने संबोधन के दौरान किया।
कुछ ऐसा स्वागत रहा प्रधान मंत्री मोदी का बंगाल में – देखिए नज़ारा #WestBengalElections2021 @narendramodi @MamataOfficial pic.twitter.com/HLaGjRlXK8
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) March 7, 2021
पीएम मोदी की सभा के दौरान बार-बार मोदी-मोदी और जय श्री राम की गूंज सुनाई पड़ रही थी। यह गूंज यहीं तक सीमित नहीं थी बल्कि पीएम मोदी की इस रैली की गूंज तो सोशल मीडिया पर देखने को मिली। पीएम मोदी के समर्थन में Twitter पर #ModirSatheBrigade ट्रेड करने लगा और यह अनवरत जारी है। देखते ही देखते इस हैशटैग से 1 मिलियन से ज्यादा ट्वीट कर दिए गए।
मोदी ने कोलकाता में नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर भी कमेंट किया और कहा कि जब दीदी को हारना ही है तो वह क्या कर सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस और वामपंथी गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी के खेला होबे नारे का जिक्र करते हुए साफ कर दिया कि खेला तो होगा लेकिन इस अपार जनसमूह को देखकर विपक्षी समझ गए होंगे कि खेला कहां होगा। सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी की इस रैली की और उनके भाषणों की जमकर चर्चा हो रही है। लोग यहां तक लिख रहे हैं कि बंगाल चुनाव के लिए पीएम मोदी की रैली का आगाज ऐसा हुआ है तो इसका अंजाम कैसा होगा? लोग कहने लगे हैं कि ममता बनर्जी को अब संभल जाना चाहिए पीएम मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब ने बता दिया है कि पश्चिम बंगाल की जनता अब परिवर्तन चाहती है।
Euphoric enthusiasm at Brigade ground two hours before PM arrives!#ModirSatheBrigade pic.twitter.com/MCZR1YHwfv
— BJP (@BJP4India) March 7, 2021