newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Reaction regarding Assembly Election Results : जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया गर्व, हरियाणा की जनता को दिया धन्यवाद

PM Narendra Modi’s Reaction regarding Assembly Election Results : हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत देने के लिए जनता का हृदय से आभार जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। मोदी बोले, मैं जम्मू कश्मीर के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम वहां के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत देने के लिए जनता का हृदय से आभार जताया है। उन्होंने कहा, यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं जम्मू कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर पीएम ने गर्व जताते हुए कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा की जनता को धन्यवाद देते हुए लिखा, भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि बीजेपी को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।

वहीं, जम्मू कश्मीर के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा, मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए नेशनल कांफ्रेंस पार्टी को बधाई देना चाहता हूं। मुझे जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर गर्व है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। मैं हमारे कार्यकर्ताओं के मेहनती प्रयासों की भी सराहना करता हूं। जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव बेहद खास रहे हैं। अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने के बाद पहली बार आयोजित किया गया और इसमें भारी मतदान हुआ, जिससे लोकतंत्र में लोगों के विश्वास का पता चला। मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक व्यक्ति को बधाई देता हूं।