newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: PM मोदी आज अचानक गुरुद्वारा शीश गंज साहिब पहुंचे, नहीं थे सुरक्षा के VVIP बंदोबस्त

Guru Tegh Bahadur’s 400th Prakash Purab: इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा, गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव के विशेष अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उनका सर्वोच्च बलिदान कई लोगों को शक्ति और प्रेरणा देता है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर आज सुबह दिल्ली के गुरुद्वारा शीश गंज साहिब में पूजा की। खास बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा मार्ग और विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बिना गुरुद्वारे का दौरा किया। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने प्रार्थना की और कुछ समय वहीं बिताया।

पीएम मोदी जब प्रधानमंत्री आवास से गुरुद्वारे के लिए निकले तो ट्रैफिक नहीं रोकी गई। उनके काफिले के साथ दूसरे भी वाहन चल रहे थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा, गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव के विशेष अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उनका सर्वोच्च बलिदान कई लोगों को शक्ति और प्रेरणा देता है।