newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Took A Dig At Rahul Gandhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने किस्सा सुनाते हुए राहुल गांधी पर किया कटाक्ष, शोले फिल्म का भी किया जिक्र, सुनिए क्या कहा

PM Narendra Modi Took A Dig At Rahul Gandhi : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1984 चुनाव को याद कीजिए। उसके बाद से अब तक इस देश में लोकसभा के 10 चुनाव हुए हैं, इसके बावजूद कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में एक किस्सा सुनाते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मशहूर हिंदी फिल्म शोले का जिक्र करते हुए भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसा।

पीएम ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जीती गई 99 सीटों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुझे एक किस्सा याद आ रहा है। 99 नंबर लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था देखो कितने ज्यादा मार्क्स आए हैं। लोग भी उनको शाबासी देते थे लेकिन एक दिन उनके टीचर आए और उन्होंने बताया कि ये 100 में से 99 नहीं 543 में 99 लाया है। अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

वहीं प्रधानमंत्री ने शोले फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी ने शोले फिल्म में मौसी और अमिताभ बच्चन (जय) के बीच हुई बातचीत को याद दिलाते हुए कहा कि आप सबको शोले फिल्म की मौसी जी याद होंगी। तीसरी बार तो हारे हैं, पर मौसी तीसरी बार ही तो हारे हैं पर मौसी मॉरल विक्टरी तो है ना। 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं, अरे मौसी 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं पर हीरो तो है ना। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों से कहना चाहता हूं कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत डुबाओ, इसे ईमानदारी से समझने की कोशिश करो। मोदी ने कहा कि 1984 चुनाव को याद कीजिए। उसके बाद इस देश में लोकसभा के 10 चुनाव हुए, इसके बावजूद कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है।