newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dominic Martin Arrested: एर्नाकुलम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी मार्टिन डोमिनिक को पुलिस ने धर दबोचा, अब होंगे बड़े राजफाश

Dominic Martin Arrested: बीते रविवार को केरल के कोच्ची के एर्नाकुलम में ईसाइयों की आयोजित तीन दिवसीय प्रार्थना सभा में ब्लास्ट हो गया था। जिसकी जिम्मेदारी खुद मार्टिन डोनिमिक ने ली थी। एर्नाकुलम में तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था और कल सभा का आखिरी दिन था। यह सभा यहोवा विटनेस के बैनर तले आयोजित की गई थी।

नई दिल्ली। एर्नाकुलम बम ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी मार्टिन डोमिनिक को पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपी मार्टिन के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि इससे पहले मार्टिन ने रविवार को फेसबुक पर लाइव कर एर्नाकुलम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने खुद स्वीकारा था कि मैंने ही यह हमला किया है।

बता दें कि बीते रविवार को केरल के कोच्ची के एर्नाकुलम में ईसाइयों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रार्थना सभा में ब्लास्ट हो गया था। जिसकी जिम्मेदारी खुद मार्टिन डोनिमिक ने ली थी। एर्नाकुलम में तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था और कल सभा का आखिरी दिन था। यह सभा यहोवा विटनेस के बैनर तले आयोजित की गई थी। मार्टिन ने फेसबुक पर लाइव कर बताया था कि वह इस संगठन से पिछले 16 सालों से जु़ड़ा हुआ था, लेकिन यह संगठन लोगों के साथ धोखाधड़ी करता है और आम लोगों को बेवकूफ बनाता है, जिससे खफा होकर ही मैंने यह कदम उठाया है।

KERALA blast dominic martin

उधर, मार्टिन को गिरफ्तार कर अब उससे एनआईए द्वारा पूछताछ का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक उसने जो भी जानकारी दी है, उससे जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं है। जांच एजेंसी को लगता है कि इस हमले में मार्टिन के अलावा भी कई अन्य लोग शामिल हैं, जिसे मार्टिन बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी यह कोशिश ज्यादा दिनों तक सफल नहीं रहने वाली है।

सनद रहे कि बीते रविवार को एर्नाकुलम में हुए ब्लास्ट की जद में आकर अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा चुकी है। उधऱ, कई लोग अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। सभी घायलों का हालचाल खुद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में केरल सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।