newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: जब भगवान श्री कृष्ण के रूप में ‘भक्त’ पहुंचा ताजमहल देखने, तो हुआ कुछ ऐसा

Uttar Pradesh: कोरोनावायरस के बीच पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद अब एक बार फिर से स्थानीय पर्यटन हलकों में उत्साह लौट आया है। शनिवार को ताजमहल के दीदार के लिए पहुंचे सैलानियों की रिकॉर्ड संख्या रही। फरवरी के बाद ये पहला मौका था, जब शनिवार को ताजमहल पहुंचे सैलानियों की संख्या 20 हजार तक हो गई।

नई दिल्ली। देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। श्री कृष्ण के मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। इस बीच प्यार की निशानी ताजमहल में भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे एक युवक को ईमारत में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई और उसे प्रवेश दिए बिना ही लौटा दिया गया। बीते दिन शनिवार को जब सुरक्षाकर्मियों ने कृष्ण भेष में आए युवक को प्रवेश दिए बिना भगाया तो वहां मौजूद भीड़ ने उनका उत्साह बढ़ाया। उस युवक के द्वारा बांसुरी बजाने के साथ ही उनके चरित्र की प्रशंसा की गई।

tajmahal
इस मामले पर एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि झंडे, बैनर या पोस्टर लेकर या आत्म-प्रचार के प्रयास कर प्रवेश करने वालों को इमारत में जाने से रोकना सामान्य है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब श्रीराम के दुपट्टे पहनने वाले समूहों को गेट पर रोका गया है। इसके कारण विवाद भी हो चुका है।

बता दें, कोरोनावायरस के बीच पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद अब एक बार फिर से स्थानीय पर्यटन हलकों में उत्साह लौट आया है। शनिवार को ताजमहल के दीदार के लिए पहुंचे सैलानियों की रिकॉर्ड संख्या रही। फरवरी के बाद ये पहला मौका था, जब शनिवार को ताजमहल पहुंचे सैलानियों की संख्या 20 हजार तक हो गई। पर्यटकों की संख्या में शनिवार को दोपहर के बाद अचानक इजाफा हुआ।