
पटना। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से 13 तारीख को एक क्रूज की शुरुआत गंगा नदी में करने जा रहे हैं। ये क्रूज वाराणसी से बिहार और बांग्लादेश होते हुए असम तक जाएगा। 50 दिन का ये सफर होगा, लेकिन बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने क्रूज को राज्य से होकर न जाने देने का एलान कर दिया है। ये एलान जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने किया है। ललन सिंह ने बयान दिया है कि केंद्र की गंगा संबंधी इस योजना को बिहार से होकर चलने नहीं दिया जाएगा। ललन के साथ सत्ता में शामिल कांग्रेस और आरजेडी भी खड़े हो गए हैं। वहीं, बीजेपी ने ललन के बयान पर निशाना साधा है।
ललन सिंह ने दरअसल कहा है कि बिहार में गंगा से जुड़े इस तरह के केंद्र के किसी भी मार्केटिंग के काम को होने नहीं दिया जाएगा। इस पर आरजेडी और कांग्रेस ने भी सुर मिलाया है। दोनों पार्टियों का आरोप है कि बिहार से लोकसभा में ज्यादातर सीटें जीतने वाली बीजेपी ने गंगा नदी के हालात को बदलने के लिए कुछ नहीं किया। सूखे और बाढ़ की समस्या का भी निराकरण नहीं किया। इस वजह से केंद्र की क्रूज चलाने की योजना को रोकने का ललन सिंह का बयान एकदम सही है। सुनिए बीजेपी, कांग्रेस और आरजेडी ने इस मामले में क्या कहा है।
केन्द्र की क्रूज योजना को बेकार बताने के बाद बीजेपी की ललन सिंह को नसीहत, जेडीयू अध्यक्ष को मिला आरजेडी और कांग्रेस का साथ.. pic.twitter.com/aB1nfks9t4
— News18 Bihar (@News18Bihar) January 10, 2023
दूसरी तरफ बीजेपी इस मामले में जेडीयू पर निशाना साध रही है। बीजेपी के बिहार प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ललन सिंह की पार्टी गंगा में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाएंगे। अरविंद सिंह ने कहा कि गंगा को भी ललन सिंह नहीं बख्शने वाले हैं और भ्रष्टाचार से दूषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ललन सिंह को भी सभी की तरह अंतिम समय में गंगा के किनारे जाना होगा। इसलिए गंगा को बख्श दीजिए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को चलने दीजिए और गंगा में अपनी गंदगी थोड़ी कम फैलाइए।