newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP News: यूपी में बनेगा जनसंख्या नियंत्रण कानून?, CM योगी ने की RSS प्रमुख भागवत से मुलाकात

UP News: इसी मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे है कि यूपी जल्द ही देश का ऐसा पहला राज्य हो सकता है जो जनसंख्या नियंत्रण कानून पर ठोस कदम उठा सकती है। बता दें कि बुधवार को आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून  की वकालत की थी। 

नई दिल्ली। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश हो सकता है? संगम नगरी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) से मुलाकात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ने दोपहर का भोजन भी साथ में किया है। इसके साथ ही सीएम योगी और भागवत के बीच जनसंख्या नियंत्रण कानून और धर्मांतरण के मुद्दे पर कई देर तक बातचीत भी हुई। इसी मुलाकात के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि यूपी जल्द ही देश का ऐसा पहला राज्य हो सकता है जो जनसंख्या नियंत्रण कानून पर ठोस कदम उठा सकती है। बता दें कि सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने RSS चीफ मोहन भागवत से मुलाकात की।

yogi adityanath

सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। इस दौरान सीएम योगी ने मोहन भागवत समेत आरएसएस के दूसरे बड़े नेताओं को 23 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में शामिल होने के लिए औपचारिक तौर पर निमंत्रण दिया। इसके साथ-साथ सूत्रों का दावा है कि संघ प्रमुख भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच जनसंख्या असंतुलन को लेकर कई देर तक बात हुई है। खबरों के अनुसार, संघ के ही कुछ प्रमुख पदाधिकारियों ने सीएम योगी को आरएसएस की भावना से अवगत करवाया है। माना जा रहा है कि इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने वायदा भी किया है।

mohan bhagwat

इसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी के बीच जनसंख्या नीति पर जो भी बातचीत हुई है उस पर आने वाले कुछ दिनों में कैबिनेट की किसी बैठक या मंत्रिपरिषद की बैठक में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

बता दें कि बुधवार को आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत की थी। होसबोले ने जनसंख्या नीति पर जोर देते हुए कहा कि हमें इस दिशा में कानून बनाने पर जोर देना चाहिए। वैसे भी धर्मांतरण की वजह से हिंदुओंं की संख्या में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। जिससे जनसांख्यिकीय परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है। जिसके बाद एक बार फिर से जनसंख्या नीति पर बहस तेज होती दिखाई दे रही है।



यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दत्तात्रेय होसाबले के जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जनसंख्या नियंत्रण के लिए RSS के बयान का समर्थन करता हूँ,देशवासी ध्यान रखें,जनसंख्या संतुलन बिगड़ने से राष्ट्र का मूल चरित्र भी बदल जाता है।