
नई दिल्ली। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश हो सकता है? संगम नगरी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) से मुलाकात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ने दोपहर का भोजन भी साथ में किया है। इसके साथ ही सीएम योगी और भागवत के बीच जनसंख्या नियंत्रण कानून और धर्मांतरण के मुद्दे पर कई देर तक बातचीत भी हुई। इसी मुलाकात के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि यूपी जल्द ही देश का ऐसा पहला राज्य हो सकता है जो जनसंख्या नियंत्रण कानून पर ठोस कदम उठा सकती है। बता दें कि सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने RSS चीफ मोहन भागवत से मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। इस दौरान सीएम योगी ने मोहन भागवत समेत आरएसएस के दूसरे बड़े नेताओं को 23 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में शामिल होने के लिए औपचारिक तौर पर निमंत्रण दिया। इसके साथ-साथ सूत्रों का दावा है कि संघ प्रमुख भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच जनसंख्या असंतुलन को लेकर कई देर तक बात हुई है। खबरों के अनुसार, संघ के ही कुछ प्रमुख पदाधिकारियों ने सीएम योगी को आरएसएस की भावना से अवगत करवाया है। माना जा रहा है कि इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने वायदा भी किया है।
इसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी के बीच जनसंख्या नीति पर जो भी बातचीत हुई है उस पर आने वाले कुछ दिनों में कैबिनेट की किसी बैठक या मंत्रिपरिषद की बैठक में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
Uttar Pradesh | Yogi Adityanath today arrived at Prayagraj to meet RSS chief Mohan Bhagwat today
RSS’ national executive board meeting was held here between 16th of October and 19th of October pic.twitter.com/jvvuBhQVTp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 20, 2022
बता दें कि बुधवार को आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत की थी। होसबोले ने जनसंख्या नीति पर जोर देते हुए कहा कि हमें इस दिशा में कानून बनाने पर जोर देना चाहिए। वैसे भी धर्मांतरण की वजह से हिंदुओंं की संख्या में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। जिससे जनसांख्यिकीय परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है। जिसके बाद एक बार फिर से जनसंख्या नीति पर बहस तेज होती दिखाई दे रही है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दत्तात्रेय होसाबले के जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जनसंख्या नियंत्रण के लिए RSS के बयान का समर्थन करता हूँ,देशवासी ध्यान रखें,जनसंख्या संतुलन बिगड़ने से राष्ट्र का मूल चरित्र भी बदल जाता है।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए RSS के बयान का समर्थन करता हूँ,देशवासी ध्यान रखें,जनसंख्या संतुलन बिगड़ने से राष्ट्र का मूल चरित्र भी बदल जाता है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 20, 2022