
निजामाबाद। तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। तेलंगाना के गठन के बाद से बीआरएस (पहले टीआरएस) सत्तारूढ़ है। बीआरएस के नेता और सीएम के. चंद्रशेखर राव एक बार फिर सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। बीआरएस ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठजोड़ किया है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस लगातार चंद्रशेखर राव पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तेलंगाना में अपनी सभी जनसभाओं में आरोप लगा रहे हैं कि चंद्रशेखर राव के शासनकाल में उनके परिवार ने तेलंगाना के आम लोगों से छीनकर अपनी जेब भरी है। राहुल गांधी ने वादा किया है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने पर वो जनता का धन जनता को वापस दिलाएंगे। वहीं, राहुल गांधी पर बीआरएस भी हमलावर है और अब पोस्टर युद्ध भी शुरू हो गया है। राहुल गांधी तेलंगाना में निजामाबाद और बोधन में चुनावी जनसभा करने वाले हैं। दोनों ही जगह राहुल गांधी की फोटो के साथ कांग्रेस के खिलाफ बयान वाले पोस्टर लगे हैं।
जिन पोस्टरों को तेलंगाना के निजामाबाद और बोधन में लगाया गया है, उनमें राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे बच्चों की हत्या की और उसे माफी मांगनी चाहिए। कर्नाटक के बल्लारी में जींस बनाने वाले उद्योगों के लिए बिजली कटौती का मसला भी पोस्टरों में उठाया गया है। कर्नाटक में कांग्रेस ने बीते दिनों विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी। उसी के बाद राज्य में बल्लारी समेत कई जगह बिजली कटौती होने की खबरें आई थीं। जबकि, तेलंगाना राज्य बनाने के आंदोलन के दौरान तमाम लोगों की जान गई थी। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में इनको मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरा जा रहा है। आप भी देखिए निजामाबाद और बोधन में किस तरह राहुल गांधी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाकर कांग्रेस पर निशाना साधा गया है।
#WATCH | Nizamabad, Telangana: Protest posters on the visit of Rahul Gandhi are seen in Nizamabad and Bodhan. Posters state that ‘the Congress party killed our children and demands an apology’. pic.twitter.com/s7mzODEBo8
— ANI (@ANI) November 25, 2023
तेलंगाना में पोस्टर और बैनर के जरिए जंग लड़ने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले जब पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना गए, तो वहां भी कई जगह उनके खिलाफ पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। पहली बार राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ पोस्टरबाजी की गई है। आज से 5 दिन बाद तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। ऐसे में देखना है कि राहुल गांधी को निशाना बनाकर के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस एक बार फिर राज्य में सरकार बना पाती है या नहीं। तेलंगाना में 2018 के विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर राव की पार्टी को 88 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस 21 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर थी। जबकि, बीजेपी को 2014 की 5 सीटों में से 4 गंवानी पड़ी थी।