newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pradhan Mantri Svanidhi Scheme Explained in Hindi: बिना गारंटी के सरकार दे रही लोन, मिल रहा 50 हजार तक का फायदा

Pradhan Mantri Svanidhi Scheme Explained in Hindi: छोटे व्यापारियों के जीवन को ही आसान करने के लिए सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना को सरकार ने कोरोना के दौरान छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू किया था, जिससे वो अच्छी दरों पर लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकें।

Pradhan Mantri Svanidhi Scheme Explained in Hindi: भारत सरकार हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करती है, जिससे देश की जनता को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। सरकार उन तबकों का ध्यान सबसे ज्यादा रखती है, जो गरीब हैं और गरीबी रेखा से नीचे हैं। छोटे व्यापारियों के जीवन को ही आसान करने के लिए सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना को सरकार ने कोरोना के दौरान छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू किया था, जिससे वो अच्छी दरों पर लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकें। तो चलिए डिटेल में इस योजना के बारे में जानते हैं।


कौन आवेदन कर सकता है

ये योजना निम्न और मध्यम व्यापारियों के लिए है। इसमें सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले या व्यापार करने लोग आवेदन कर सकते हैं। चाहे आप सब्जी बेचते हो, या खाना..। आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

योजना से क्या होगा लाभ

1. पीएम स्वनिधि योजना के तहत अगर आप अपने व्यापार के लिए आवेदन करते हैं तो सरकार आपको 20 से 50 हजार तक का लोन देती है। खास बात ये भी है कि योजना के तहत आपको लोन के लिए किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना का लाभ देश में अब तक 70 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स ले चुके हैं।

2. सबसे पहले आपको योजना के तहत 20 हजार ही मिलेंगे।अगर आप एक साल के अंदर 20 हजार को चुका देते हैं तो अगली बार लोन की रकम बढ़ जाएगी।

3. अगर लोन चुकाने में किसी भी तरह की देरी होती है तो जुर्माना नहीं लगती है और ब्याज की दर पर भी सब्सिडी मिलती है।


कैसे कर सकते हैं आवेदन

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आस-पास के सरकारी बैंक जाना होगा। वहां से आपको आवेदन पत्र मिल जाएगा और उसे आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ भरकर बैंक में जमा करवाना होगा।

जरूरी दस्तावेज

1. पेन कार्ड
2. पहचान पत्र और आधार कार्ड दोनों जरूरी होंगे।
3. आवेदक के काम की जानकारी
4. जिस बैंक से आवेदन करवा रहे हैं, वहां सेविंग खाता होना जरूरी
5. कमाई के जरिए भी बताने होंगे, जिससे लोन भरा जा सके