newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pramod Muthalik: जानिए कौन हैं प्रमोद मुतालिक, जिन्होंने किया है भारत-पाक मैच का विरोध

Pramod Muthalik: भारत-पाक टीम के बीच होने वाले मैच को लेकर विरोध जताने वाले प्रमोद मुतालिक अपने कई बयानों को लेकर पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं। यानी मुतालिक पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं।

नई दिल्ली। भारत-पाक टीम के बीच होने वाले मैच को लेकर विरोध जताने वाले प्रमोद मुतालिक अपने कई बयानों को लेकर पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं। यानी मुतालिक पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। वहीं अब फिर उन्होंने भारत और पाकिस्तान के मैच का विरोध करते हुए सरकार के फैसले को गलत बताया है।

कौन हैं प्रमोद मुतालिक

प्रमोद मुतालिक श्रीराम सेना के नेता है, जिनक नाम साल 2009 में मैंगलोर पब में हुए हमले के दौरान सामने आया था। मुतालिक 2004 में बजरंग दल का संयोजक भी रह चुके थे। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मुतालिक के खिलाफ अलग-अलग मामलों में करीब 45 केस दर्ज किए गए हैं। मुतालिक की भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं साल 2010 में मुतालिक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार भी हुए थे। दरअसल, साल 2010 में मुतालिक वैलेंटाइन डे का विरोध करने बेंगलुरु की सड़कों पर उतरे थे। लेकिन यह कदम उनको काफी भारी पड़ गया। इस हरकत पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके मुंह पर सरेआम कालिख पोत दी थी।

प्रमोद मुतालिक ने दिया बयान

श्रीराम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक ने भारत-पाकिस्तान टी20 क्रिकेट मैच पर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि क्या कश्मीर में सैनिकों और नागरिकों के साथ लगातार हो रहे कत्लेआम से सरकार वाकिफ है? क्या आप जानते हैं कि हमारे साथ ऑडी ने करोड़ों रुपये कमाए और हमारे खिलाफ एक दवा बनाई? खेल खेलने की अनुमति देना गलत था।  पाकिस्तान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है। दानव राक्षस हैं, आतंकवादी है।