newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तेजिंदर बग्गा के खिलाफ पंजाब सरकार के समक्ष पेश होंगे प्रशांत भूषण? वरिष्ठ अधिवक्ता ने खुद बताई सच्चाई

Prashant Bhushan: दरअसल, प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘उपरोक्त खबर है सिर्फ एक अफवाह है। उन्होंने आगे इसके बारे में साफगोई से बताते हुए कहा कि यह खबर एक अफवाह मात्र है, जिसमें यह कहा गया है कि तेजिंदर बग्गा के खिलाफ पंजाब सरकार के समक्ष पैरवी करूंगा।

नई दिल्ली। तेजिंदर सिंह बग्गा के मामले में अब प्रशांत भूषण का नाम सामने आया है। दरअसल, पहले खबर आई कि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण पंजाब सरकार के समक्ष बग्गा के विरोध में पैरवी करेंगे। जैसे ही यह खबर सामने आई तो सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया। इस खबर के मायने 2011 की उस घटना के लिहाज से तब और ज्यादा बढ़ गई, जब बग्गा ने प्रशांत भूषण पर हमला किया था, जिसे ध्यान में रखते हुए माना जा रहा था कि प्रतिशोधात्मक रूख के लिहाज से वरिष्ठ अधिवक्ता का उपरोक्त कदम सारगर्भित हो सकता है, लेकिन इस प्रकरण में उस वक्त ट्विस्ट आ गया, जब प्रशांत भूषण ने इस पूरे मसले पर खुद रुख स्पष्ट कर ट्वीट किया। आइए, आगे हम आपको उनके द्वारा किया गया उक्ट ट्वीट दिखाते हैं।

प्रशांत भूषण: किन मामलों के लिए जाने जाते हैं - BBC News हिंदी

जानिए प्रशांत भूषण का ट्वीट

दरअसल, प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘उपरोक्त खबर है सिर्फ एक अफवाह है। उन्होंने आगे इसके बारे में साफगोई से बताते हुए कहा कि यह खबर एक अफवाह मात्र है, जिसमें यह कहा गया है कि तेजिंदर बग्गा के खिलाफ पंजाब सरकार के समक्ष पैरवी करूंगा। शायद यह साल 2011 की उस घटना की वजह से प्रकाश में आ गई जिसमें बग्गा ने मेरे चैंबर में आकर मुझ पर हमला किया था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल किया था। जैसे-जैसे बग्गा स्थगन की मांग करता रहता है, यह मामला और खिंचता चला जाता है। बहरहाल, अभी उनका उक्त ट्वीट खासा वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

जानिए पूरा माजरा

बता दें कि बीते दिनों बीजेपी कार्यकर्ता तेजिंदर सिंह बग्गा को दिल्ली के जनकपुरी इलाके स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया था। दरअसल, उन पर आरोप है कि उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक टिप्पणी की थी, जिसे खफा हुए आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पंजाब पुलिस में बग्गा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए अब बग्गा को हिरासत में लिया गया था। अब जब इस पूरे मसले में प्रशांत भूषण का एंगल सामने आया तो खबरों की दुनिया में तहलका मच गया। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।