newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: बीजेपी की प्रचंड जीत से खफा दिखे प्रशांत किशोर, कहा- असल चुनाव 2024 में होंगे, बेवजह दबाव..

UP Election 2022: प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा-भारत के लिए लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और दिशा तय की जाएगी, किसी भी राज्य के #चुनाव से नहीं से कुछ साबित नहीं होता। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर बीते काफी समय से बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी का साथ दिया था

नई दिल्ली। बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर का बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है। प्रशांत किशोर का कहना है कि असल लड़ाई तो साल 2024 में होगी। इस छोटी सी जीत से विपक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि बीते काफी समय से प्रशांत किशोर बीजेपी के खिलाफ हमलावर रुख अपनाने हुए हैं। पंजाब चुनाव के दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि पीके कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं लेकिन राहुल गांधी के मुलाकात के बाद भी वो पार्टी में शामिल नहीं हुए।

ट्वीट कर निकाली भड़ास

प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा-भारत के लिए लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और दिशा तय की जाएगी, किसी भी राज्य के #चुनाव से नहीं से कुछ साबित नहीं होता। साहब यह जानते हैं! इसलिए विपक्ष पर एक निर्णायक मनोवैज्ञानिक लाभ स्थापित करने के लिए राज्य के परिणामों के आसपास उन्माद पैदा करने का प्रयास किया जाएगा। इसलिए झूठे नैरेटिव से बचे। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर बीते काफी समय से बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी का साथ दिया था और उनके लिए चुनावी रणनीति पर तय की थी। 2022 विधानसभा चुनावों में भी  गोवा से प्रशांत ने टीएमसी का ही साथ दिया था।


बीजेपी ने 4 राज्यों में जीत की हासिल

गौरतलब है कि कल 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं और 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। इन नतीजों से साफ पता चलता है कि आज भी देश में पीएम मोदी की लहर काम कर रही हैं। इस नतीजों से ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले 2024 के चुनावों में बीजेपी की जीत लगभग तय है। हालांकि प्रशांत किशोर का कहना है कि 2024 के चुनाव की असल चुनाव होंगे..ये किसी राज्य के परिणामों पर निर्भर नहीं करते हैं।