newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सरकार ने जारी की चेतावनी, कोरोना काल में बड़े साइबर हमले की साजिश में हैं हैकर्स

सरकार का कहना है कि ऐसे लोगों के पास 20 लाख से ज्यादा लोगों की निजी ईमेल आईडी होने की आशंका है। ठगों के ई-मेल ‘फ्री कोविड-19 टेस्टिंग फॉर ऑल रेजीडेंट्स ऑफ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद’ की थीम के साथ इसे तैयार किया है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, और इसके और गंभीर होने की संभावना बनी हुई है, लेकिन इस महामारी के पीछे साइबर हमले की भी आशंका है। सरकार द्वारा जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि हैकर्स साइबर हमले की साजिश रच रहे हैं और कोरोना की आड़ में बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं।

जारी की गई चेतावनी के जरिए सतर्क किया गया है कि, कोरोना महामारी की आड़ में साइबर हमलावर आपकी निजी और वित्तीय जानकारी में सेंधमारी करने के फिराक में हैं। साइबर हमले की गंभीरता को देखते हुए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉनस टीम (CERT-In) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज से ई-मेल के जरिए साइबर हमलावर धोखाधड़ी शुरू कर सकते है। बताया गया है कि यह संदेहास्पद मेल सरकार के नाम वाली ई-मेल आईडी [email protected] से भेजा जा सकता है।

CERT-In, जिसके पास भारत में साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उसने बताया है कि साइबर हमलावर कोरोना महामारी के बीच बड़ा साइबर अटैक करने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि ये हमला आज से ही शुरू हो सकता है। ये हमले ई-मेल के जरिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता का काम देखने वाली सरकारी एजेंसियों, विभाग तथा कारोबारी संस्था बनकर किए जा सकते हैं। हमलावर ऐसे स्थानीय अधिकारी बनकर धोखे वाली मेल भेज सकते हैं जिन्हें सरकार द्वारा वित्तपोषित कोविड-19 समर्थित सेवाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

फिशिंग हमले की जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये असली वेबसाइट की तरह लगती हैं और लोगों को अपनी ओर मेल और टेक्स्ट मैसेज खोलने के लिए आक​र्षित करती हैं। इन वेबसाइट की लिंक में वायरस होता है, जिसे क्लिक करते ही ​यूजर के सिस्टम में मालवेयर आ जाता है, या सिस्टम फ्रीज हो जाता है या फिर आपकी जरूरी जानकारी हैकर के पास पहुंच जाती है।

cyber attack

सरकार का कहना है कि ऐसे लोगों के पास 20 लाख से ज्यादा लोगों की निजी ईमेल आईडी होने की आशंका है। ठगों के ई-मेल ‘फ्री कोविड-19 टेस्टिंग फॉर ऑल रेजीडेंट्स ऑफ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद’ की थीम के साथ इसे तैयार किया है। ऐसे में अब कोई भी मेल खोलते समय काफी सावधानी ​बरतने की जरूरत है।