
नई दिल्ली। तुम्हारी भी जय-जय, हमारी भी जय-जय, न तुम हारे, न हम हारे। ये एक पुरानी फिल्म का गाना है। इसी गाने की तर्ज पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर चल रहे हैं। उन्होंने शनिवार को ‘एबीपी न्यूज’ के एक शो में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ की, तो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नहीं गए। एक सवाल पर प्रशांत किशोर उर्प पीके ने सोनिया गांधी के बारे में कहा कि दूसरे देश यानी इटली से आकर भारत की राजनीति में इतनी बड़ी ताकत बनना काबिल-ए-तारीफ है। वहीं, मोदी के बारे में पीके का कहना था कि वो भी जिस जगह से आकर आज जहां हैं, वो भी शानदार उपलब्धि है।
प्रशांत किशोर ने बीजेपी के दूसरे सबसे ताकतवर नेता का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में मोदी के बाद सबसे ताकतवर नेता अमित शाह हैं। राहुल और प्रियंका में सबसे बेहतर कौन पर उनका कहना था कि कांग्रेस इस पर फैसला करे। मोदी और अमित शाह की तारीफ करने के बाद हालांकि, प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि ऐसा नहीं है कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आरएसएस और तमाम जमावड़े के बाद भी बीजेपी को करीब 40 फीसदी वोट ही मिलते हैं। यानी 60 फीसदी वोटर उससे सहमत नहीं है। इस वोट को एक साथ किया जाए, तो बीजेपी हार सकती है।
#ABPPressConference: प्रशांत किशोर ने रैपिड फायर राउंड में दिए कई तीखे सवालों के जवाब
एबीपी न्यूज का अवॉर्ड विनिंग शो – प्रेस कॉन्फ्रेंस@awasthis @PrashantKishor @AshishSinghLIVE
#PrashantKishorOnABP #PrashantKishor #ABPNews #BJP #RahulGandhi #NarendraModi pic.twitter.com/JWpJY4u9eV— ABP News (@ABPNews) May 7, 2022
कांग्रेस में न जाने के सवाल पर प्रशांत ने कहा कि उनका बड़प्पन था कि मुझे बुलाया। बात न बनना अलग है। कांग्रेस के संविधान में अलग-अलग पद और प्रकोष्ठ हैं। जहां के लिए ऑफर दिया जा रहा था, वहां लग रहा था कि फैसले लेने के लिए ठीक जगह नहीं थी। नीतीश कुमार के खुद पर दिए बयान पर तो पीके ने कुछ नहीं कहा, लेकिन आरजेडी के चीफ लालू यादव के तंज कि सारे देश का चक्कर लगाकर वो बिहार की तरफ आ रहा है, पर वो बोले कि लालू बड़े नेता हैं। उनसे मेरे अच्छे रिश्ते हैं। वो कुछ भी कह सकते हैं।