newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi On Less Seats : चुनाव में उम्मीद से कम सीटें आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया बोले, नंबर गेम तो…

PM Narendra Modi On Less Seats : पीएम ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। हमारी सरकार ने 10 साल बहुत अच्छा काम किया है और इसे हम आगे भी जारी रखेंगे। मोदी ने कहा कि जीत हमारी हुई है, बहुमत एनडीए को मिला है और उछल इंडी गठबंधन वाले रहे हैं। मोदी बोले, इंडी गठबंधन के सभी दलों ने मिलकर जितनी सीटें जीती हैं अकेले बीजेपी ने उससे ज्यादा सीटों को अपने नाम किया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने दूसरे कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में पीएम ने चुनाव नतीजों पर बात करते हुए कहा कि नंबर गेम तो चलता रहता है, कभी ऊपर, कभी नीचे। पीएम ने सभी लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। हमारी सरकार ने 10 साल बहुत अच्छा काम किया है और इसे हम आगे भी जारी रखेंगे।

पीएम नरेद्र मोदी की कैबिनेट बैठक की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर सभी कैबिनेट सदस्यों का आभार जताते हुए विपक्ष के इंडी गठबंधन पर कटाक्ष किया। पीएम ने कहा कि जीत हमारी हुई है बहुमत एनडीए को मिला है और उछल इंडी गठबंधन वाले रहे हैं। मोदी बोले, इंडी गठबंधन के सभी दलों ने मिलकर जितनी सीटें जीती हैं अकेले बीजेपी ने उससे ज्यादा सीटों को अपने नाम किया है। इससे पहले कल बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश की जनता ने एनडीए को तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश दिया है, यह एक अभूतपूर्व पल है। इस लिहाज से आने वाले 5 साल देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। हमें भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।

मोदी बोले, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को आगे बढ़ाते हुए इसे जड़ से खत्म करना है। पीएम ने कहा कि अगली सरकार में भी युवाओं को रोजगार देने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और सरकार उनको आत्म निर्भर बनाने पर जोर देगी। इसके अतिरिक्त देश में डिजिटलाइजेशन और टेक्नोलॉजी का विस्तार किया जायेगा। डिफेंस सेक्टर में ऐतिहासिक सफलता अर्जित करते हुए आत्मनिर्भरता पर जोर रहेगा। मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा करने का काम अगले पांच साल में किया जाएगा ताकि विकसित भारत का विजन पूरा हो सके।