newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर देश कर रहा शहीदों को नमन, लोग बोले- ना भूले हैं वो दिन…ना भूल पाएंगे

Pulwama Attack: जवानों का काफिला पुलवामा पहुंचा ही था कि, सड़क की दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी ने जवानों से भरी एक बस को टक्कर मार दी। जब तक जवान कुछ समझ पाते, तब तक उस गाड़ी से हुए विस्फोटक ने पूरे देश को दहला दिया था। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ देर तक सब कुछ धुआं-धुआं हो गया।

नई दिल्ली। 14 फरवरी 2019, दिन था गुरुवार, लोग मशगूल थे अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाने में, तभी अचानक ऐसी खबर आई, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया था। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाई हजार जवानों को लेकर 78 बसों में CRPF का काफिला गुजर रहा था। जवानों का काफिला पुलवामा पहुंचा ही था कि, सड़क की दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी ने जवानों से भरी एक बस को टक्कर मार दी। जब तक जवान कुछ समझ पाते, तब तक उस गाड़ी से हुए विस्फोटक ने पूरे देश को दहला दिया था। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ देर तक सब कुछ धुआं-धुआं हो गया। इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शदीद और कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। जवान हमले को समझ पाते, इतने में आंतकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद भारतीय जवानों की काउंटर फायरिंग देख आतंकी वहां से भाग निकले। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने पुलवामा में कायरता पूर्ण आतंकवादी हमला कराया। पुलवामा हमले की आज तीसरी बरसी है।

पाक ने रची थी नापाक साजिश

NIA की जांच रिपोर्ट में सामने आया था कि, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ISI समेत पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी। हमले की जांच के बाद NIA ने अगस्त 2020 में साढ़े तेरह हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें कुल 19 आरोपियों के नाम शामिल थे। चार्जशीट में सबसे पहला नाम जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर और उसके दो भाइ रऊफ असगर मसूद और मौलाना अम्मार अली का नाम शामिल था।

pulwama attack

भारत ने लिया शहादत का बदला

देशभर में जवानों पर हुए हमले को लेकर आक्रोश था। इस हमले ने देश को इतना झकझोर दिया था कि सभी की जुवान पर बदले की बात आ गई। हुआ भी ऐसी ही, हमले के महज 12 दिन के भीतर भारतीय जवानों ने 40 जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राक कर लिया। 26 फरवरी 2019 को भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बम बरसा दिए। जिसके आतंकी संगठन की कमर तोड़ कर रख दी। एयरस्ट्राक में बालाकोट में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तहस-नहस हो गए। जिसमें 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर पुलवामा हमले का बदला ले लिया। हमले को लेकर देश में पाकिस्तान के खिलाफ आज भी आक्रोश है।