
संगरूर। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय सेना के जवान देविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना के जवान देविंदर सिंह को पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन सेल एसएएस नगर ने गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस के मुताबिक सेना के जवान देविंदर सिंह को 14 जुलाई 2025 को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी से गिरफ्तार किया गया। आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोपी और पूर्व जवान गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी से पूछताछ के बाद देविंदर सिंह को पकड़ा गया है।
पंजाब पुलिस के मुताबिक सेना का जवान देविंदर सिंह संगरूर जिले के निहालगढ़ का निवासी है। पुलिस के मुताबिक देविंदर सिंह ने सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल की और उसे कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजा। पंजाब पुलिस का दावा है कि प्राथमिक जांच में पता चला कि 2017 में देविंदर और गुरप्रीत की पहली मुलाकात पुणे में सेना की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में साथ काम भी किया। पंजाब पुलिस के मुताबिक 15 जुलाई को देविंदर सिंह को कोर्ट में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। पंजाब पुलिस अब इस कथित जासूसी कांड से जुड़े बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही पंजाब पुलिस ये भी जानना चाहती है कि सेना के जवान देविंदर सिंह ने आईएसआई को कौन सी गोपनीय जानकारी दी हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें नामचीन यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी है। ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा की हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस का दावा है कि ज्योति मल्होत्रा और कई अन्य लोग पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी रहे दानिश के संपर्क में थे और भारत के पुराने दुश्मन के लिए जासूसी का काम करते थे। दिल्ली में भी नौसेना मुख्यालय में काम करने वाले एक शख्स को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।