newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Vs Channi: पंजाब कांग्रेस में बवाल जारी, सिद्धू का चन्नी को नया अल्टीमेटम, मानी गई ये शर्त तभी करेंगे काम

Sidhu Vs Channi: पंजाब कांग्रेस सरकार में पिछले कई दिनों घमासान तल रहा है, जो खत्म नहीं हो रहा है। यह विवाद नवजोत सिंह सिद्धू का और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ शुरू हो गया है दरअसल पार्टी में अपनी शर्तों पर शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस सरकार में पिछले कई दिनों घमासान तल रहा है, जो खत्म नहीं हो रहा है। यह विवाद नवजोत सिंह सिद्धू का और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ शुरू हो गया है दरअसल पार्टी में अपनी शर्तों पर शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। नवजोत ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि क्या वह साल 2015 कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी की घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाएगी या दोषियों की ‘ढाल’ बनकर उनके साथ खड़ी होगी। इतनी ही नहीं सिद्धू ने कांग्रेस प्रमुख के रूप काम जारी रखने को लेकर नई शर्त भी रख दी है।

resignation of sidhu

एजी और डीजीपी पर उठाए सवाल

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के महाधिवक्ता एपीएस देओल और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) आईपीएस सहोता की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के पूछा, ‘आपकी नियुक्तियों में फिर से गड़बड़ी हुई है। चाहे आप न्याय देने वाले हों या दोषियों की ढाल बनकर उनके साथ खड़े हों। क्या इसका कोई जवाब है?’ उन्होंने कहा, ‘सिद्धू जहां हैं, वहीं खड़े हैं। जो बदल गए हैं, उन्हें अपना रूख साफ करना चाहिए।’

सीएम चन्नी ने उठाया मुद्दा

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से बनाए जा रहे इस दवाब और सरकार पर उठाए जा रहे सवालों पर आपत्ति जताई है। वहीं अब सीएम चन्नी ने यह मुद्दा को कांग्रेस आलाकमान के सामने उठाया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले सिद्धू ने कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने के पीछे उनका नहीं बल्कि पार्टी हाईकमान का हाथ था।

navjot singh sidhu

सिद्धु ने रखी ये नई शर्त

गौरतलब है कि सिद्धू ने कहा था कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। लेकिन अब उन्होंने यह शर्त भी रख दी है कि जिस दिन एपीएस देओल के स्थान पर एक नया महाधिवक्ता (AG) नियुक्त किया जाएगा और नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग से पैनल आएगा, उसके बाद ही वह कार्यभार संभालेंगे।

charanjit-singh-channi

नेताओं से अलग-अलग की गई चर्चा

बता दें कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू ने बैठक की है। दोनों के बीच जो भी गलतफहमी है उन्हे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।