newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ABP Opinion Poll Punjab: जानें पंजाब में किसने मारी बाजी? क्या है जनता का मूड,  BJP, AAP,अकाली दल, किसकी बनने जा रही है सरकार

Punjab’s opinion poll : सर्वे के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस (Congress) को कुल 117 सीटों में 24 से 30 सीटें मिल सकती है। वहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) को 55 से 63 सीटें मिल सकती है। अकाली दल गठबंधन के खाते में 20 से 26 सीटें जा सकती है।

नई दिल्ली। आगामी 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सभी दलों के सियासी सूरमा अपना सियासी किला दुरूस्त करने की तैयारी में जुट चुके हैं। सभी चुनावी सूबों की सियासी गलियां सियासी सूरमाओं की आमद से गुलजार हो रही हैं। सभी दलों के सियासी सूरमा लुभावने वादों के सहारे आम जनता को रिझान में मशगूल हो चुके हैं। अब ऐसे में किसे कामयाबी मिल पाती है और किसे नहीं। यह तो फिलहाल आगामी 10 मार्च यानी नतीजों के दिन ही परलक्षित हो पाएगा। लेकिन इस बीच सभी लोगों के जेहन में इस बात को लेकर जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि उत्तर प्रदेश समेत सभी चनावी सूबों में किसकी सरकार आ रही है। फिलहाल तो इस पर कोई भी टिका टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं, लेकिन आगामी चुनाव में मतदान करने जा रहे मतदाताओं के सियासी मिजाज की पोटली ओपिनियन पोल के रूप में सामने आई है। पंजाब चुनाव को लेकर यह ओपिनियन पोल सामने आई है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है, तो आइए आगे जानते हैं कि पंजाब में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है।

Uttrakhand election

पंजाब का चुनावी समीकरण

सर्वे के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस (Congress) को कुल 117 सीटों में 24 से 30 सीटें मिल सकती है। वहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) को 55 से 63 सीटें मिल सकती है। अकाली दल गठबंधन के खाते में 20 से 26 सीटें जा सकती है। वहीं बीजेपी (BJP) गठबंधन को  3 से 11 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। अन्य के खाते में 0 से 2 सीटें जा सकती है। किसी भी एक पार्टी को राज्य में सरकार बनाने के लिए 59 सीटों की जरूरत होती है।सर्वे की मानें तो सूबे की सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की झोली में 24 से 30 सीटें आ सकती है। आम आदमी पार्टी के खाते में 55 से 63 सीटें आ सकती है। उधर अकाली दल के खाते में 26 से 30 सीटें आ सकती है। वहीं बीजेपी का जनाधार पंजाब में लगातार घटता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि बीजेपी के खाते में महज 3 से 11 सीटें ही आ सकती है।

पंजाब का सियासी समीकरण

उधर, अगर पंजाब के सियासी समीकरण की बात करें, तो आम आदमी पार्टी का पलड़ा अन्य किसी भी सियासी दलों के मुकाबले काफी भारी नजर आ रहा है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से भगवन्त मान को मुख्य मंत्री के उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है, तो कांग्रेस की तरफ से चरणजीत सिंह को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है। वहीं, अभी तक बीजेपी की तरफ से सीएम फेस का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर लगातार खींचतान का सिलसिला चल रहा था। लेकिन कल यानी की बीते रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुधियाना में एक चुनानी जनसभा में चन्नी को सीएम पद का उम्मीदवार बताया जिसे सिद्धू ने भी सहर्ष स्वीराकर लिया है। बता दें कि पंजाब में आगामी 14 फरवरी से विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और नतीजों की घोषणा  आगामी 10 मार्च से होने जा रही है। अब ऐसे में सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। यह तो फिलहाल आने वाला  वक्त  ही बताएगा, लेकिन फिलहाल तो सूबे का सियासी तापमान अपने चरम पर है।