newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Doesn’t Want To Become Opposition Leader : राहुल गांधी नहीं बनना चाहते हैं लोकसभा में विपक्ष के नेता, अब इन नामों पर चल रहा मंथन

Rahul Gandhi Doesn’t Want To Become Opposition Leader : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर चल रही बैठक में राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने से इनकार कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी फिलहाल संगठन को मजबूत करना चाहते हैं इसीलिए वो कोई पद नहीं लेना चाहते।

नई दिल्ली। राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार नहीं करना चाहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर चल रही बैठक में राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने से इनकार कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी फिलहाल संगठन को मजबूत करना चाहते हैं इसीलिए वो कोई पद नहीं लेना चाहते।

राहुल गांधी के इनकार के बाद अब कांग्रेस नेता शशि थरूर और गौरव गोगोई समेत कुछ और नामों पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी मौजूद हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बीती 8 जून को सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष का नेतृत्व करें। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद पार्टी के सभी नेताओं ने राहुल गांधी से इस मांग को स्वीकार करने का अनुरोध किया था। हालांकि राहुल गांधी ने इस बारे में सोचकर फैसला लेने की बात कही थी। अब ऐसी चर्चा है कि राहुल ने पार्टी नेताओं की इस मांग को मानने से मना कर दिया है।

पार्टी के नेताओं की राय थी कि राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो सरकार के सामने मजबूती के साथ विपक्ष की बात रख सकते हैं। कांग्रेस नेताओं को इस बात की पूरी भी थी कि राहुल गांधी उनके अनुरोध को स्वीकार करेंगे। हालांकि अभी इस बात का कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है कि राहुल नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं संभालेंगे लेकिन कयासों का दौर जारी है। इस बीच अब पार्टी के दूसरे नामों पर जिनमें शशि थरूर और गौरव गोगोई के नामों पर मंथन किया जा रहा है। इन दो नामों के अलावा मनीष तिवारी के नाम पर भी पार्टी हाईकमान बातचीत कर रहा है। वहीं एक नाम कुमारी शैलजा का भी है जिस पर चर्चा हो रही है। अब देखना ये होगा कि अंतिम मोहर किसके नाम पर लगती है।