नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को बीजेपी ने घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल पर कार्रवाई की मांग की है। निशिकांत दुबे ने इस बारे में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। बीजेपी सांसद दुबे का कहना है कि राहुल गांधी ने बिना किसी सबूत के पीएम नरेंद्र मोदी का नाम अदानी मामले में घसीटा। निशिकांत दुबे ने इस मामले में विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई के लिए लिखा है। राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला था। लोकसभा स्पीकर इस मामले में राहुल से मोदी पर लगाए गए आरोपों के सबूत मांग सकते हैं। सबूत न देने पर वो कार्रवाई भी कर सकते हैं।
राहुल गांधी ने अदानी के मामले में मोदी के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने अदानी के साथ मोदी की एक फोटो भी लोकसभा में लहराई थी। राहुल ने आरोप लगाया था कि मोदी ने ही अदानी की मदद की है। उन्होंने इस मामले में सरकार और पीएम की चुप्पी को मुद्दा बनाया था। राहुल गांधी के भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। बीजेपी ने उसी वक्त मोदी और अदानी की तस्वीर दिखाए जाने पर आपत्ति की थी। अब निशिकांत दुबे के विशेषाधिकार हनन की बात कहने से साफ है कि बीजेपी इस मामले में राहुल गांधी को घेरने के मूड में आ गई है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में आज पीएम मोदी को भी बोलना है। मोदी चर्चा के समापन पर अपनी बात रखेंगे। दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में पीएम मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलना है। माना जा रहा है कि मोदी अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी की तरफ से अदानी मामले में लगाए गए आरोपों पर सिलसिलेवार जवाब देंगे। मोदी इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी के आरोपों पर अपने ही अंदाज में पलटवार करते देखे गए हैं। इस बार वो क्या कहते हैं, इस पर सियासत के जानकारों की नजर है।