नई दिल्ली। मोदी उपनाम यानी सरनेम वालों को चोर बताने के मामले में राहुल गांधी को सूरत के कोर्ट ने 2 साल की सजा सुना दी। इस सजा की वजह से राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई। राहुल को सजा और लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर कांग्रेस तिलमिलाई है। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम नेताओं ने शुक्रवार को बैठक कर राहुल गांधी के मुद्दे पर देशव्यापी बड़ा आंदोलन करने का फैसला किया। इस बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए थे। वो अपनी गाड़ी में बैठकर उस दौरान कहीं चले गए थे। राहुल कहां गए, इसकी खबर किसी को नहीं मिली थी। देर रात पता चला कि राहुल गांधी आखिर कहां गए थे।
Spotted @RahulGandhi at Leo’s enjoying pizza.
Well, who doesn’t love pizza after a hard day. I support this very yummy decision.
— Karnika (@KarnikaKohli) March 24, 2023
कर्णिका कोहली नाम की महिला पत्रकार के मुताबिक उन्होंने राहुल गांधी को एक आउटलेट में देखा। जहां राहुल गांधी पिज्जा खा रहे थे। कर्णिका ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद भला किसे पिज्जा खाना अच्छा नहीं लगेगा। कर्णिका ने लिखा कि मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं। राहुल गांधी के अपने बारे में हो रही मीटिंग में न पहुंचना और पिज्जा खाने से क्या ये नहीं साबित होता कि खुद की सांसदी खत्म होने से वो बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं और उनकी पुरानी मस्तमौला वाली आदत बनी हुई है?
दरअसल, राहुल गांधी पर पहले भी ऐसे मामलों में कैजुअल अप्रोच रखने का आरोप लग चुका है। साल 2008 में जब मुंबई पर भीषण आतंकी हमला हुआ था, तब भी अखबारों में खबर थी कि राहुल गांधी उस दौरान पार्टी कर रहे थे। इसके अलावा महत्वपूर्ण मौकों पर देश से बाहर चले जाना और चुनावों को भी कैजुअल तरीके से लेने के लिए उनपर लोग तंज कसते रहे हैं। अब अपनी सांसदी जाने के बाद भी कांग्रेस की अहम बैठक से दूर रहने को लेकर उनका निशाना बनना तय लग रहा है।