newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandi: राहुल गांधी के समर्थन में इस्तीफा देने को कोई कांग्रेस सांसद तैयार नहीं!, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस में राहुल गांधी के समर्थन में तमाम नेता बोल रहे हैं, लेकिन उनके लिए पार्टी का कोई सांसद अपनी संसद सदस्यता छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहा है। इस बारे में आए प्रस्ताव पर शुक्रवार को हुई बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया। इस बीच, राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने रुख की जानकारी देंगे।

नई दिल्ली। राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सांसदी खत्म होने के बाद राहुल गांधी की ये पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस दौरान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस में राहुल गांधी के समर्थन में तमाम नेता बोल रहे हैं, लेकिन उनके लिए पार्टी का कोई सांसद अपनी संसद सदस्यता छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रस्ताव दिया था कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के समर्थन में पार्टी के सभी सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए। रवनीत बिट्टू के इस प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हो सका। तय ये हुआ कि राहुल के मुद्दे को पूरे देश में ले जाया जाए और उसी के जरिए मोदी सरकार को घेरा जाए।

CONGRESS MEETING 1

ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की आज एक और बैठक होनी है। इस बैठक में पूरे देश में आंदोलन का खाका खींचा जाएगा। रविवार यानी कल कांग्रेस के नेता राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर धरना देंगे। इसके बाद सोमवार से कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को कांग्रेस की बैठक में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ये भरोसा दिलाया है कि ऊपरी अदालत से राहुल को राहत जरूर मिलेगी। हालांकि, ये सवाल भी उठ रहे हैं कि जब सीजेएम कोर्ट ने सजा सुनाई थी, उसके तुरंत बाद ही कांग्रेस की तरफ से इस सजा के खिलाफ ऊंची अदालत में अपील कर स्टे क्यों नहीं लिया गया। बीजेपी ने भी कांग्रेस से यही सवाल पूछा है। दरअसल, अगर कांग्रेस की तरफ से ऊंची अदालत से सजा के खिलाफ स्टे लिया जाता, तो राहुल गांधी को संसद की सदस्यता नहीं गंवानी पड़ती।

RAHUL GANDHI 45

बहरहाल, आज सबकी नजर इस पर है कि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी क्या कहते हैं। कल उन्होंने ट्वीट किया था कि वो देश के लिए आवाज उठा रहे हैं और कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी नहीं गए थे। वो गाड़ी उठाकर अपने घर से निकल गए थे। एक महिला पत्रकार ने बाद में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि राहुल को उन्होंने देर रात दिल्ली में पिज्जा खाते देखा।