newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya: पीएम मोदी के गंगा स्नान पर बयान देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, अयोध्या के साधु संतों ने कर डाली अब ये मांग

Ayodhya: हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी राहुल गांधी को युवराज कहते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि युवराज राहुल गांधी के लिए सनातन धर्म-संस्कृति के खिलाफ हर समय बोलना, मजाक उड़ाना आम सी बात हो गई है जो कि ठीक नहीं है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में काशी पहुंचकर गंगा स्नान किया था और काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना किया था। भव्य कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ धाम का भी उद्घाटन किया गया था। इस कार्यक्रम पर विपक्ष भी नजरें गड़ा के बैठा था। कार्यक्रम के संपन्न होते ही विपक्ष दलों के नेताओं ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा था कि अंतिम समय में व्यक्ति काशी ही जाता है। हालांकि बाद में अखिलेश ने इस बयान पर माफ़ी मांग ली थी लेकिन राहुल गांधी ने पीएम मोदी के गंगा स्नान को लेकर टिप्पणी की थी जिसकों लेकर अब अयोध्या के कई साधु-संत नाराज हो गये हैं।

PM Narendra Modi

दरअसल पीएम मोदी के गंगा स्नान पर राहुल गांधी ने कहा था कि ”हमने देखा कि प्रधानमंत्री ने गंगा में स्नान किया। मैंने पहली बार देखा कि एक आदमी स्वंय गंगा में स्नान कर रहा है। इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक आदमी जाकर गंगा स्नान किया हो। राहुल गांधी ने आगे कहा था कि मोदी ने बाकी सबको हटा दिया। सीएम योगी को हटा दिया, राजनाथ सिंह को बाहर फेंक दिया। पूरी दुनिया ने देखा कि एक आदमी अकेला गंगा में स्नान कर रहा है और कोई नहीं कर सकता है।” राहुल गांधी के इसी बयान पर अयोध्या के साधु-संतों ने नाराजगी जाहिर की है।

Rahul Gandhi

तपस्वी छावनी अयोध्या के पीठाधीश्वर संत परमहंस ने कहा है कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वे कब गंगा नहाते हैं, उन्हें भी गंगा स्नान करना चाहिए और सोनिया गांधी को भी। उन्हें भी टीवी पर दिखाया जाएगा। इतना ही नहीं संत परमहंस ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 60 साल से कांग्रेस पार्टी ने भारतीय परंपरा को मिटाने के लिए वेदों, पुराणों, शास्त्रों, गीता, आश्रमों और मठ-मंदिरों को समाप्त करना का प्रयास किए लेकिन अब देशभक्त के हाथ में सत्ता है तो भारतीय संस्कृति पुनः प्रतिष्ठित हो रही है, इससे कांग्रेस पार्टी को पीड़ा है। संत परमहंस ने राहुल गांधी को अज्ञानी कहते हुए कहा कि जब कोट के ऊपर भी जनेऊ पहन के जाते हैं और वोट मागने के लिए चंदन लगाते हैं तो वो भी टीवी पर दिखाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को गंगा नहाना नहीं है और ना ही मठ-मंदिर भारतीय परंपराओं के विषय में कोई ज्ञान है। फिर वे इस तरह की  जब टिप्पणी करते हैं तो कष्टदायक होता है। संत परमहंस ने कहा कि राहुल गांधी पहले भारतीय परंपरा के विषय में पढ़ें, फिर कोई टिप्पणी करें।

वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी राहुल गांधी को युवराज कहते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि युवराज राहुल गांधी के लिए सनातन धर्म-संस्कृति के खिलाफ हर समय बोलना, मजाक उड़ाना आम सी बात हो गई है जो कि ठीक नहीं है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा स्नान किया और उस जगह पर विश्वनाथ कॉरिडोर में देश के प्रतिष्ठित 3000 मठ-मंदिर के मठाधीश, शंकराचार्य, जगतगुरु और रामानंदाचार्य मौजूदगी में पीएम मोदी ने गंगा स्नान किया और सभी साधु-संतों ने उनको आशीर्वाद दिया। राजू दास ने ये भी कहा कि ऐसे PM का राहुल गांधी मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि अकेले गंगा स्नान नहीं करना चाहिए। उन्हें अब माफी मांगनी पड़ेगी। इस तरह धर्म-संस्कृति का अपमान नहीं कर सकते है। राजूदास ने राहुल गांधी को नकली हिंदू नहीं बनने की सलाह दे भी दे दी। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं तो ये उनके लिए ठीक नहीं होगा।

pm modi rajudas

हालांकि अब चुनाव से राहुल गांधी अब हिन्दू और हिन्दुत्ववादी के बीच अंतर समझाते फिर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ अयोध्या के ही साधु संत अब पीएम मोदी के गंगा स्नान पर दिए गये बयान पर माफ़ी मांगने के लिए कह रहे हैं।