newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी का 9 अप्रैल का कार्यक्रम रद्द! उसी दिन पीएम मोदी का भी दौरा

राहुल गांधी को कर्नाटक के कोलार के बाद केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड भी जाना था। अभी ये नहीं पता चला है कि राहुल गांधी का वायनाड दौरा भी होगा या नहीं। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे से राज्य में माहौल बनाने की कांग्रेस ने उम्मीद लगा रखी है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी की प्रस्तावित सत्यमेव जयते कॉन्फ्रेंस रद्द होने की खबर मिल रही है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 9 अप्रैल को राहुल गांधी का कोलार में कार्यक्रम था। इसे फिलहाल अभी न कराकर आगे कराने की बात है। कोलार के बाहरी हूला इलाके के डीसी दफ्तर के पास मैदान में राहुल गांधी का कार्यक्रम होने वाला था। खास बात ये है कि 9 अप्रैल को ही पीएम नरेंद्र मोदी भी कर्नाटक के दौरे पर जाने वाले हैं। वहां मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व जाएंगे। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर मोदी मैसुरु और चामराजनगर जिलों में मेगा ईवेंट की शुरुआत करने वाले हैं।

RAHUL GANDHI 45

राहुल गांधी को कर्नाटक के कोलार के बाद केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड भी जाना था। अभी ये नहीं पता चला है कि राहुल गांधी का वायनाड दौरा भी होगा या नहीं। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे से राज्य में माहौल बनाने की कांग्रेस ने उम्मीद लगा रखी है। राहुल गांधी कर्नाटक को लेकर काफी मुखर भी रहे हैं। अपनी भारत जोड़ो यात्रा और उसके बाद उन्होंने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को 40 फीसदी कमीशन लेकर काम करने वाला बताया था। अब राहुल का कार्यक्रम रद्द होने की वजह से कांग्रेस को विपक्षी बीजेपी का निशाना भी बनना पड़ सकता है।

PM MODI 123

सवाल ये उठ रहा है कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार जाने का प्लान कैंसल क्यों किया? क्या उस तारीख को वो खुद को मानहानि मामले में मिली सजा के खिलाफ ऊंची अदालत में अपील करने वाले हैं? बता दें कि गुजरात में सूरत के कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम वालों को चोर कहने के आरोप में दोषी पाया। राहुल के सामने इस सजा के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन का वक्त है। राहुल गांधी फिलहाल मानहानि मामले में सजा मिलने के बाद जमानत पर हैं।