newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: दिल्ली में पहुंची राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, निजामुद्दीन दरगाह पर कांग्रेस नेता ने चढ़ाई चादर, BJP ने साधा निशाना

Bharat Jodo Yatra: इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर यात्रा को स्थगित करने की मांग की थी, अन्यथा यात्रा में शामिल हो रहे लोगों सो कोविड नियमों का पालन करने की मांग की थी, लेकिन राहुल स्वास्थ्य मंत्री के पत्र को राजनीति से प्रेरित बताया जिसे बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार प्रतिवार का सिलसिला जारी है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा के बाद दिल्ली पहुंची। दिल्ली पहुंचते ही सर्वप्रथम राहुल ने संसदीय दल की नेता और अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की। मां से मुलाकात के बाद राहुल आश्रम चौक स्थिति जयराम आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद भगवान के आशीर्वाद प्राप्त किए। इसके बाद राहुल हजरत निजामुद्दीन पहुंचे। वहां उन्होंने चादर चढ़ाई। इसी बीच उनकी सुरक्षा में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे, जो हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए थे। चादर चढ़ाने के बाद राहुल अन्य नेताओं से मुखातिब हुए और यात्रा के संदर्भ में आगामी यात्रा के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस बीच यात्रा में मौजूद लोगों की सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी देखने को मिली, लेकिन सुरक्षाकर्मी हर विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार दिखें।

इन सभी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर यात्रा पर निकले। उनकी यह यात्रा अभी जारी है, जिसमें कई कांग्रेस नेता शामिल हैं। इस यात्रा के जरिए राहुल कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। यात्रा के दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। यात्रा में शामिल सभी नेता उत्साहित नजर आए। उधर, राहुल पार्टी महासचिव और बहन प्रियंका गाधी वाड्रा से भी मुखातिब हुए। प्रियंका ने उन्हें यात्रा की सफलता को लेकर बधाई दीं। राहुल की इस यात्रा में दिल्ली कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए। ध्यान रहे, यात्रा के संदर्भित प्रतिवेदत सुरक्षाकर्मियों को पहले ही सौंपी जा चुकी है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा सकें।

उधर, दिल्ली में जारी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी भी निशाना साधने से नहीं चूकी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल की यात्रा पर कहा कि चीन, जापान और कोरिया कोरोना अपने चरम पर है, लेकिन कांग्रेस को केवल अपने परिवार की चिंता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि यात्रा के दौरान राहुल या कांग्रेस के कोई भी अन्य नेता जो हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के संपर्क में आए। क्या उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया? ध्यान रहे, गत दिनों हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना से संक्रमित पाए। संक्रमित होने से पहले वे राहुल की यात्रा में भी शामिल हुए थे, जिसे देखते ही अब बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर यात्रा को स्थगित करने की मांग की थी, अन्यथा यात्रा में शामिल हो रहे लोगों सो कोविड नियमों का पालन करने की मांग की थी, लेकिन राहुल स्वास्थ्य मंत्री के पत्र को राजनीति से प्रेरित बताया जिसे बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार प्रतिवार का सिलसिला जारी है।

राहुल ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी यात्रा से डर गई है। इसलिए यात्रा को रुकवाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन यह यात्रा नहीं रूकेगी। हम जम्मू-कश्मीर में झंडा फहारकर ही दम लेंगे। जिसके जवाब में बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर देश में कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो इसके जिम्मेदार राहुल गांधी की होंगे। ध्यान रहे, आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेता पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कन्याकुमारी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक यह यात्रा निकाल कर रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में राहुल की यह यात्रा कितनी सफल साबित हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम