newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सीधा जोड़ने वाले रेल प्रोजेक्ट को मिशन मोड में किया जाएगा पूरा

Rail Project : इस बीच 136 किलोमीटर लंबी रेल लाइन शुरू की जा चुकी है। इस रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण के कार्य को भी मंजूरी मिल गई। जल्द इस काम को पूरा करने की कवायद है।

नई दिल्ली। देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक सीधा जोड़ने वाले रेल प्रोजेक्ट को लेकर फैसला किया गया है कि इसे मिशन मोड में पूरा किया जाएगा। दरअसल इस परियोजना को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री ने पीयूष गोयल ने एक डेडलाइन तय कर दी है, जिसके अंतर्गत इसे पूरा करना होगा। बता दें कि रेल मंत्री ने श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को हर हाल में अप्रैल 2023 में पूरा करने का लक्षय रखा है। वहीं रेल मंत्री ने खुद इस परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। वहीं उन्होंने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण समय का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए आने वाले महीनों में अधिक प्रयास करने को कहा। भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के शेष भाग को मिशन मोड में पूरा किया जाएगा।

बता दें कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक सीधा ट्रेन चलने लगेगी। सामरिक दृष्टि से भी यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2021-22 के लिए 4200 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इसको लेकर रेल मंत्री ने कहा है कि कि कोविड के चलते बनी स्थिति के बाद भी अप्रैल और मई 2021 में USBRL परियोजना के जरिए सराहनीय कार्य किया गया है। ऐसे में अब आने वाले समय में भी इस परियोजना के लिए बजट की कोई दिक्कत नहीं होगी।

बनिहाल से बारामूला तक के बीच इलेक्ट्रिक इंजन भी दौड़ाने की तैयारी है। इस बीच 136 किलोमीटर लंबी रेल लाइन शुरू की जा चुकी है। इस रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण के कार्य को भी मंजूरी मिल गई। जल्द इस काम को पूरा करने की कवायद है। वहीं बारामूला- बनिहाल सेक्शन पर रेलवे विद्युतीकरण कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य 2022 के मार्च तक रखा गया है।

Kashmir Rail Project

देश के शेष भागों से कश्मीर घाटी को जोड़ने वाली 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को 2002 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था।