newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्टेशनों पर लगी प्रवासी मजदूरों की भीड़, तो रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेनों के बंद होने को लेकर दी बड़ी जानकारी

Railway Minister : आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे भी सुरक्षा के काफी इंतजाम कर रही है। वहीं मुरादाबाद रेलवे स्टेशन में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।

लखनऊ। कोरोना के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू और लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ऐसे में बड़े शहरों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को आशंका है कि, पिछले साल की तरफ एक बार फिर से सबकुछ बंद होने वाला है। ऐसे में लोग अपने घरों को जाने के लिए स्टेशनों का रुख करने लगे। देखते ही देखते स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों की स्टेशनों पर भारी भीड़ हो गई। ऐसे में लोगों की आशंका को दूर करते हुए खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया है कि, किसी प्रकार का कोई लॉकडाउन नहीं है। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी और लोग टिकट बुक कराकर आसानी से कहीं भी जा सकेंगे। दरअसल, कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी देने के लिए मंगलवार को वर्चुअल मोड में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हुए एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लॉकडाउन की आशंका को खारिज किया।

Train

‘स्पेशल ट्रेन भी चलवा रहे हैं’

उन्होंने कहा, “किसी रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में आए हों और उन्हें तकलीफ हो, ऐसी बात नहीं है। मैं खुद निजी रूप से व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहा हूं। रेलवे चेयरमैन से लेकर सभी अफसर व्यवस्था की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। स्पेशल ट्रेन भी चलवा रहे हैं।”

घबराने की कोई जरूरत नहीं

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी गाड़ियां उपलब्ध हैं। किसी प्रकार का कोई लॉकडाउन नहीं है। ट्रेनें चालू हैं। ट्रेन चल रही है, आगे भी चलती रहेगी। लोग टिकट बुक कराकर आवागमन कर सकते हैं।

Delhi Railway Station

रेलवे स्टेशन में सैनिटाइजेशन का काम

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे भी सुरक्षा के काफी इंतजाम कर रही है। वहीं मुरादाबाद रेलवे स्टेशन में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। स्टेशन के अधीक्षक ने बताया, “जो यात्री बाहर से आ रहे हैं उनका RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है। सामाजिक दूरी के लिए जो गोले बनाएं गए थे उसे फिर से पेंट किया गया है। सैनिटाइजेशन के लिए हेल्थ की टीम लगी हुई है।”

पुष्ट या RAC टिकट पर ही यात्रा

इसके अलावा ट्रेनों के संचालन को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि, भारतीय रेलवे सामान्य रूप से अपनी यात्री ट्रेनें चला रहा है। महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रियों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की घबराहट/अटकलों से बचें और स्टेशनों पर तभी आएं जब उनके पास पुष्ट या RAC टिकट हो। सभी सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करें।