newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: गहलोत सरकार में कांग्रेस के ही विधायक ने खोली राज्य में भ्रष्टाचार की पोल, कहा- “यहां सब मंथली बंधी हुई है”

Congress MLA Exposed Corruption: बता दें कि शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) के शेखावाटी में कांग्रेस सरकार के मनन की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य के खनन का मामला उठाया।

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा बीते कई दिनों से जोर-शोर से सामने आ रहा है। ऐसे में अब कांग्रेस के ही एक विधायक ने राज्य में भ्रष्टाचार पर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो गहलोत सरकार को मुश्किलों में डाल सकती है। बता दें कि शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) के शेखावाटी में कांग्रेस सरकार के मनन की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य के खनन का मामला उठाया। बता दें कि दीपेंद्र सिंह शेखावत शेखावाटी के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं। वो कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे और विधानसभा अध्यक्ष भी। ऐसे में उन्होंने जब पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की मौजूदगी में खनन पर सवाल उठाए और उससे जुड़े भ्रष्टाचार पर अपना सख्त बयान दिया तो वहां मौजूद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी इधर-उधर देखने लगे।

Rajasthan congress

इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें शेखावत कहते दिख रहे हैं कि किस तरह से राज्य में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि  खनन विभाग में सबकी मंथली बंधी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के सामने शेखावत ने कहा कि,  ‘खनन विभाग में पुलिस, तहसीलदार, सबकी मंथली बंधी हुई है।’

इस पर डोटासरा ने कहा, अगर ऐसा है तो SDM को भेजकर जांच करवा लो। जिसपर शेखावत ने कहा- कुछ नहीं होगा यहां से भेजो किसी को।’ वहीं बैठक में कुछ और लोग बैठे होते हैं, जिसमें से एक अन्य शख्स कहता दिखाई दे रहा है कि, कई दिनों से अवैध खनन की शिकायत आ रही है। इस पर डोटासरा कहते हैं कि सदियों से जो चीज चली आ रही है उस पर लगाम लगाने के लिए कुछ समय चाहिए।

बता दें कि इस मीटिंग का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा की तरफ से भी राज्य सरकार पर हमला बोला गया है। भाजपा नेता और भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “राजस्थान में कांग्रेस विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत का कहना है कि खनन विभाग में सबकी मंथली बंधी हुई है। किसको कितना मिलता है? इसका जवाब जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देंगे या स्वयं राहुल गांधी? इन लोगों ने देश को इसी तरह 70 सालों में खोखला कर दिया।”