newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashok Gehlot Vs Pmo: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाषण हटाने का लगाया आरोप, पीएमओ के जवाब पर अब क्या बोले देखिए

फिलहाल लगता यही है कि किसी गलतफहमी की वजह से अशोक गहलोत के दफ्तर की ओर से पीएमओ को बता दिया गया कि मोदी के कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम शामिल नहीं होंगे। जिसकी जानकारी शायद गहलोत को न रही हो और उन्होंने ट्वीट कर दिया हो। पीएमओ ने भी उनके ट्वीट पर करारा जवाब लिख दिया।

सीकर। आज पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं। वो सीकर जाएंगे। मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बड़ा आरोप लगा दिया। गहलोत ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में उनको 3 मिनट का भाषण देना था, लेकिन पीएमओ ने उनके भाषण को मोदी के कार्यक्रम से हटा दिया। गहलोत ने ट्वीट कर तंज कसते हुए ये भी कहा कि वो इसी वजह से भाषण के जरिए मोदी का स्वागत नहीं कर सकेंगे और ट्वीट से ऐसा कर रहे हैं। गहलोत ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि अगर मोदी के कार्यक्रम में उनको बोलने दिया जाता, तो वो क्या मांगें केंद्र सरकार के सामने रखते। देखिए अशोक गहलोत ने अपने पहले ट्वीट में क्या लिखा था।

ashok gehlot tweet

अशोक गहलोत के इन आरोपों पर पीएमओ ने भी हकीकत बयां कर दी। पीएमओ ने गहलोत के ट्वीट पर जवाब दिया कि प्रोटोकॉल के तहत आपको भी मोदी के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था और आपके भाषण को भी जगह दी गई थी, लेकिन आपके दफ्तर ने बताया कि आप कार्यक्रम में नहीं आ सकेंगे। पीएमओ ने इसके आगे लिखा कि मोदी के पहले के कार्यक्रमों में भी आपको न्योता दिया गया था और आप उनमें शामिल भी हुए थे। इसके आगे ये भी लिखा कि आपका आज के कार्यक्रम में स्वागत है। विकास कार्यों के शिलालेख पर भी गहलोत का नाम लिखा होने की बात पीएमओ ने कही।

pmo tweet on gehlot

पीएमओ की तरफ से गहलोत के आरोप पर जो कहा गया, उसके बाद राजस्थान के सीएम ने एक और ट्वीट किया और बताया कि उनके दफ्तर से कहा गया था कि पैर में चोट की वजह से वो वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शामिल होंगे। गहलोत ने नए ट्वीट में और क्या लिखा, ये आप पढ़िए।

फिलहाल लगता यही है कि किसी गलतफहमी की वजह से अशोक गहलोत के दफ्तर की ओर से पीएमओ को बता दिया गया कि मोदी के कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम शामिल नहीं होंगे। जिसकी जानकारी शायद गहलोत को न रही हो और उन्होंने ट्वीट कर दिया हो। बहरहाल, इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी लगातार राजस्थान के दौरे कर रहे हैं और अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को राजस्थान की हर जनसभा में वो घेरते हैं। गहलोत भी इसके बाद मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हैं, लेकिन इस बार जो आरोप उन्होंने भाषण काटने का लगाया, वो पहली बार देखा गया है।