newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस में सिफारिशी नियुक्तियां, संघ परिवार से भी नेताओं की नजदीकी!, प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने खोली पोल

राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। इन चुनाव में कांग्रेस पुरानी परंपरा तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है, लेकिन अब ये खुलासा हुआ है कि राजस्थान कांग्रेस में तमाम पदों पर सिफारिशी भर्तियां हुई हैं। ये खुलासा हाल ही में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बैठक में कर दिया।

जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। इन चुनाव में कांग्रेस पुरानी परंपरा तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है, लेकिन अब ये खुलासा हुआ है कि राजस्थान कांग्रेस में तमाम पदों पर सिफारिशी भर्तियां हुई हैं। ये खुलासा हाल ही में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बैठक में कर दिया। राजस्थान कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की पहली बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रियता से काम करने की हिदायत भी दी। टीवी चैनल एबीपी न्यूज के मुताबिक गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक में कहा कि वो जानते हैं कि कम से कम 20 लोगों को किसी न किसी की सिफारिश पर पद दिए गए हैं।

rajasthan congress office

डोटासरा ने आगे कहा कि ऐसे लोग ये न समझें कि जिनकी सिफारिश पर पद मिला है, उनके इर्द-गिर्द चक्कर लगाने से काम हो जाएगा। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में अनुशासन से काम करना होगा और प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जो भी कहा जाएगा, उसे धरातल पर उतारना होगा। आपको महज किसी के चक्कर काटने के लिए पद नहीं दिया गया है। गोविंद सिंह डोटासरा ने ये खुलासा भी किया कि प्रदेश कांग्रेस के कुछ लोग बीजेपी और आरएसएस वालों से दोस्ती गांठे हुए हैं। ऐसे नेताओं को उन्होंने साफ कहा कि ये वक्त दोस्ती निभाने का नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के कहने पर अफसर तक बदल जाते थे, लेकिन कांग्रेस नेताओं के कहने पर ऐसा नहीं होता।

ashok gehlot and sukhjinder singh randhawa

इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जो भी करने को कहा गया, वो उनकी सरकार ने किया है। गहलोत ने कहा कि सरकार आएगी और आ रही है में फर्क है। इसलिए सभी जुटकर काम करें। वहीं, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बैठक में कहा कि जो लोग काम करें, उनको ही अगली बैठक में बुलाया जाए। काम न करने वालों के लिए उन्होंने नमस्कार कर दिया जाएगा का इस्तेमाल किया।