
नई दिल्ली। राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा गैंगरेप केस पर विपक्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ ट्विटर पर जंग छेड़ दी है। नाबालिग से गैंगरेप मामले में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता जहां सीएम गहलोत को कोस रहे हैं वहीं ट्विटर भी उन्हें जमकर घेरा जा रहा है।
हाल ही कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन में बिगड़े हालातों को लेकर जहां #गहलोत_कुछ_तो_करोना हैशटैग ट्रेंड कर रहा था वहीं अब #शर्म_करो_गहलोत हैशटैग ट्रेंडिंग लिस्ट में है।
बता दें कि 5 मई को नाबालिग के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में जांच अधिकारी पर पीड़िता बालिका के बयान डरा धमका कर लेने के आरोप लगे हैं। यही नहीं महिला चिकित्सक की ओर से मेडिकल मुआयने के दौरान अभद्रता और उम्र अधिक बताने के आरोप भी लग हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को मालपुरा पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी तथा पूर्व विधायक उनियारा राजेंद्र गुर्जर सहित करीब 4 दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ये सब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जांच अधिकारी बदलने एवं चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर धरना देने पहुंचे थे।
मालपुरा में हुए गैंगरेप और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया जी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया : pic.twitter.com/OlZejZ0lcQ
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 9, 2020
टोंक में हुई इस घटना और उस पूर् मामले में प्रशासन और सरकार की लापरवाही को लेकर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी जमकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा।
टोंक के मालपुरा में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से राजस्थान शर्मसार है। प्रदेश में अपराध रोकने में नाकाम कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता के कारण महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं मामले पर सरकार की चुप्पी समाज में आक्रोश का कारण बन रही है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 8, 2020
वहीं टोक में हुई इस घटना को सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लिखा कि…
#टोंक में बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दुर्भाग्यपूर्ण घटना संज्ञान में आई है,डिप्टी सीएम @SachinPilot जी के क्षेत्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गई,पुलिस बल पर हमला,कॉन्स्टेबल व सरपंच की हत्या के मामलों में भी आज तक प्रभावी कार्यवाही नही हुई इसलिए अपराधियो के हौसले बुलंद हैं !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 7, 2020
वहीं इस घटना को लेकर सरकार को घेरते हुए सांसद दीया कुमारी ने भी आक्रोश जताया।
टोंक के मालपुरा स्थित बछेड़ा गांव में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की खबर सुनकर मन क्षुब्ध व आक्रोशित है। कानून की कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों को कठोर सज़ा मिलनी चाहिए।@ashokgehlot51@RajCMO@BJP4India@BJP4Rajasthan#Rajasthan
— Diya Kumari (@KumariDiya) May 9, 2020
अब सरकार के खिलाफ जन आक्रोश तेज हो गया है लोग सोशल मीडिया पर हैशटैग #शर्म_करो_गहलोत के साथ जमकर अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं। सरकार और प्रशासन के द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर भी एक खास किस्म का गुस्सा स्थानीय लोगों के मन में देखा जा रहा है।