नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होनी है। राज्य में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में लाल डायरी की गूंज लगातार सुनाई दे रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई नेता चुनावी रैली में लाल डायरी का जिक्र कर राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे है। इतना ही नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लाल डायरी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा लाल डायरी सिर्फ और सिर्फ भाजपा का चुनावी षंडयत्र है और कुछ नहीं है। इसी बीच राजस्थान की लाल डायरी से जुड़ा विस्फोटक खुलासा सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व नेता राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी पर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल लाल डायरी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के भाई का जिक्र किया है। लाल डायरी के एक पन्ने में लिखा गया कि जयपुर में एक शादी समारोह में सोनिया गांधी का भाई बनकर एक शख्स आया था। जिसकी मुलाकात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD ने फिक्स करवाई।
एक न्यूज चैनल से खास बात करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए बताया कि, सोनिया गांधी का भाई शिव विलास होटल के अंदर रुका था और सारी व्यवस्थाएं सीएम अशोक गहलोत ने करवाई। सोनिया गांधी की 2 बहनें है। उनका कोई भाई नहीं है। वो कोई ना कोई दलाल था। उसके बारे में पूरा जिक्र लाल डायरी में है। जयपुर में एक होटल के मालिक के बेटे की शादी में समारोह में शामिल होने आया था और ये कहकर रुकवाया गया था कि सोनिया गांधी का भाई है लेकिन उनका कोई भाई नहीं है।
BREAKING | राजस्थान में ‘लाल डायरी’ पर बड़ा खुलासा
– abp न्यूज़ पर के पास लाल डायरी के पन्ने
– लाल डायरी में सोनिया गांधी के भाई का जिक्र@romanaisarkhan @upadhyayabhii @dibang https://t.co/smwhXUROiK#Rajasthan #RajasthanElection2023 #Congress #AshokGehlot… pic.twitter.com/gzWBdWmLxv— ABP News (@ABPNews) November 23, 2023
ऐसे में राजेंद्र गुढ़ा के इस सनसनीखेज दावे के बाद अब सवाल ये उठता है कि आखिर शादी समारोह में सोनिया गांधी का भाई बनकर कौन शख्स शामिल हुआ था? और सीएम के OSD से मुलाकात करने के लिए समय फिक्स करवाया था? लाजमी है कि गुढ़ा के इन दावों के बाद सियासत घमासान मचना तय है। आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब 2 दिन शेष रह गए है। लेकिन वोटिंग से पहले ‘लाल डायरी’ से जुड़ा बड़ा खुलासा कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
Big Exclusive-
राजस्थान की लाल डायरी में सोनिया गांधी के भाई का ज़िक्र!!उस रोज़ सोनिया गांधी का भाई बनकर कौन आया?
लाल डायरी का सबसे विस्फोटक हिस्सा।
आख़िर जयपुर के शादी समारोह में सोनिया गांधी का भाई बनकर कौन आया जिसकी मुलाक़ात फिक्स करने के लिए सीएम के ओएसडी शशिकांत शर्मा को… pic.twitter.com/Ac4CdxQUkm
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) November 23, 2023
ज्ञात हो कि राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर निशाना साधा था। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में लाल डायरी लेकर पहुंचे थे और गहलोत सरकार पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। लाल डायरी के कुछ पन्ने उन्होंने मीडिया को भी दिखाए थे।