newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan Politics: राजेन्द्र गुढ़ा ने थामा शिवसेना का दामन, विधानसभा में लाल डायरी दिखाकर आए सुर्खियों में

Rajasthan Politics: शिवसेना में शामिल होने के बाद राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, “एकनाथ शिंदे के साथ, मैं राज्य के युवाओं और महिलाओं के लिए काम करूंगा..” ज्ञात हो कि विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि हम महिला की सुरक्षा करने में विफल रहे। मणिपुर की जगह हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।

नई दिल्ली। राजस्थान की राजनीति में बड़ा उल्टफेर हुआ है। राज्य में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल राजस्थान सरकार में बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) का दामन थाम लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुढ़ा को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। सीएम शिंदे एक दिन के दौरे पर राजस्थान के उदयपुरवाटी पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने गुढ़ा को शिवसेना में शामिल करवाया। सीएम शिंदे ने गुढ़ा की तारीफ भी की। बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी लहराई थी। इस लाल डायरी में गुढ़ा ने राजस्थान की अशोक गहलोत के काले कारनामे की लिस्ट बताई थी।

हालांकि विधानसभा में लाल डायरी दिखने को लेकर काफी बवाल भी मचा था इसके बाद उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया था। वहीं शिवसेना में शामिल होने के बाद राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, “एकनाथ शिंदे के साथ, मैं राज्य के युवाओं और महिलाओं के लिए काम करूंगा..”

ज्ञात हो कि विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि हम महिला की सुरक्षा करने में विफल रहे। मणिपुर की जगह हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। हालांकि बाद में अपनी सरकार पर निशाना साधने के चक्कर में मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। बता दें कि राजस्थान में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने है। वहीं चुनाव से पहले सभी दलों ने कमर कस ली है।