newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahadev App Scam: महादेव App केस पर राजीव चन्द्रशेखर का बड़ा बयान, कहा-‘छत्तीसगढ़ सरकार जांच खींचना चाहती थी’

Mahadev App Scam: मीडिया से बात करते हुए राजीव चन्द्रशेखर ने महादेव App केस पर बड़ा देते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ पुलिस और छत्तीसगढ़ सरकार ने डेढ़ साल पहले जांच शुरू की थी। लेकिन इस संबंध में कुछ नहीं किया। उन्होंने पत्र तो लिखा लेकिन किसे लिखा, यह कोई नहीं जानता। सोनिया गांधी या राहुल गांधी को किसको लिखा ये पता नहीं है। वो झूठ बोल रहे है। वे सिर्फ इस जांच को बढ़ाना चाहते थे ताकि वे एप्प से पैसे ले सकें।”

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। लेकिन चुनाव से पहले सूबे में सट्टेबाजी वाला महादेव एप्प को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान छिड़ गया है। हाल ही में ईडी ने दावा किया कि इस गैर कानूनी एप्प से सीएम भूपेश बघेल को 508 रुपये मिले है। जिसको लेकर अब चुनावी राज्य में बवाल मचते हुए दिखाई दे रहा है। इसी बीच महादेव एप्प मामले पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा इस मामले की जांच डेढ़ साल पहले छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस ने  शुरू हुई थी और इस जांच को आगे खिचना चाहती थी।


महादेव बेटिंग एप्प केस में राजीव चन्द्रशेखर का बड़ा बयान

मीडिया से बात करते हुए राजीव चन्द्रशेखर ने महादेव App केस पर बड़ा देते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ पुलिस और छत्तीसगढ़ सरकार ने डेढ़ साल पहले जांच शुरू की थी। लेकिन इस संबंध में कुछ नहीं किया। उन्होंने पत्र तो लिखा लेकिन किसे लिखा, यह कोई नहीं जानता। सोनिया गांधी या राहुल गांधी को किसको लिखा ये पता नहीं है। वो झूठ बोल रहे है। वे सिर्फ इस जांच को बढ़ाना चाहते थे ताकि वे एप्प से पैसे ले सकें। उन्हें महादेव एप्प से 508 करोड़ रुपए मिले हैं और अब उन्हें जवाब देना होगा.. डेढ़ साल से क्या इन्वेस्टिगेट कर रहे थे। उन्होंने इसकी जांच को इतना लंबा क्यों खींचा.. काफी सारे महत्वपूर्ण सवाल आज निकले है, जिनके जवाब भूपेश बघेल ही बता सकते है। गैरकानूनी एप्प  ईडी ने कल पहली बार हमसे इस ऐप को ब्लॉक करने का अनुरोध किया और हमने तुरंत ऐसे 22 ऐप ब्लॉक कर दिए…”

आगे केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, उनकी पुराने स्ट्रेटजी का नया अवतार है जब वो पकड़े जाते है.. कुछ ना कुछ झूठकर बोलकर निकलना चाहते है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि छत्तीसगढ़ की सरकार पिछले डेढ़ साल से इस गैरकानूनी और क्रिमिनल एप्प की जांच कर रही थी। उन्होंने डेढ़ साल में केंद्र सरकार को कोई भी नोटिफिकेशन भेजा हो। उनके पास पॉवर थी और जो हम ब्लॉक कर सकते थे अगर उन्होंने लिखा होता। इसमें भी दो राय नहीं कि उनको इससे पैसा मिला है।

महादेव एप्प केस में बोले सीएम भूपेश बघेल

महादेव एप्प केस में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, जांच करिए किसने मना किया है। ऑनलाइन सट्टेबाजी बंद होनी चाहिए। भाजपा अपनी हार मान चुकी है। 17 नवंबर तक ऐसी कहानियां आती रहेगी।

महादेव एप्प मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर निशाना साधा है। जोधपुर में उन्होंने मीडिया के इस मामले पर सवाल पूछने पर कहा, ”इनको कुछ भी करने दो, कांग्रेस जीतने वाली है…हर भगवान को याद करे फिर भी कांग्रेस आएगी.. ये सबपर लगा (आरोप) रहे हैं, वो किसको छोड़ रहे हैं?…”