newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LAC के हालात पर संसद में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे बयान, हंगामे के आसार

अभी हाल में रूस(Russia) की राजधानी मॉस्को(Moscow) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर इस सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) और उनके चीनी समकक्ष के बीच तकरीबन 2 घंटे बैठक चली।

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में कई महीने से चीन के साथ जारी तनाव को लेकर संसद में आज तीखी बहस देखने को मिल सकती है। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरकार की तरफ से 3 बजे ‘लद्दाख में सीमा पर हालात’ के बारे में देश को अवगत कराएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्ष हंगामा कर सकता है।

Rajnath Singh Rafale

बता दें कि अभी हाल में रूस की राजधानी मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर इस सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके चीनी समकक्ष के बीच तकरीबन 2 घंटे बैठक चली। इस बैठक में तय हुआ कि दोनों देश आपसी बातचीत से सीमा विवाद का मुद्दा सुलझाएंगे, लेकिन इस पर फैसला नहीं हो सका कि दोनों देशों की सेनाएं कब पीछे हटेंगी।

China Wang Yi india S Jaishankar

इस बैठक के बाद एससीओ से इतर भारत और चीन के विदेश मंत्री एक दूसरे से मिले और वार्ता की। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में भारत ने साफ कर दिया कि वह हर हाल में अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा।। बैठक में तय हुआ कि दोनों देश बातचीत के क्रम के जारी रखेंगे और विवाद को शांतिपूर्वक सुलझाने पर जोर देंगे। हालांकि बाद में चीन की तरफ से बयान आया कि मुद्दा सुलझाने की पूरी जिम्मेदारी भारत पर है। भारत ने भी साफ कर दिया कि चीन जब तक सीमा पर यथास्थिति बरकरार नहीं करता है, तब तक उसके साथ व्यापारिक रिश्ते सामान्य नहीं होंगे।

Laddakh China LAC

बता दें कि, दोनों देशों के सैनिकों के बीच लंबे समय से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास तनाव बना हुआ है और दोनों ओर से सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। खासबात यह है कि 1975 के बाद सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच इस तरह से पहली बार फायरिंग हुई है।

हालात को लेकर सरकारी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गोलीबारी की घटना पूर्वी लद्दाख सेक्टर में LAC के सटे हुई। हालांकि सूत्रों ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है। इन सभी मुद्दों पर विपक्ष सरकार से जवाब चाहता है। इसे देखते हुए मंगलवार को राजनाथ सिंह का बयान काफी अहम होगा और स्थिति बिल्कुल साफ होती दिखाई देगी।