newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: नफीसा के बाद साफिया माजिद को Pak की जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा, नौकरी से किया बर्खास्त

Jammu-Kashmir: सोशल मीडिया पर साफिया माजिद की एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें साफिया पाकिस्तान की भारत पर क्रिकेट मुकाबले में जीत का जश्न मनाते दिखी थी। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी के प्रिंसिपल डा बृज मोहन ने अस्पताल में एसआरओ-24 के अंतर्गत ओटी तकनीशियन के पद पर कार्यरत साफिया माजिद की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया है।

नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तानी टीम से मिली हार को लेकर भारत के कई राज्यों में जश्न मनाने के वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी। इतना ही नहीं टीम इंडिया को मिली हार के बाद उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए। इसको लेकर जमकर बवाल भी हुआ और सोशल मीडिया पर ये मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तान की जीत की खुशी मनाने वाली साफिया माजिद (Safiya Majeed) को महंगा पड़ गया। साफिया माजिद को सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि जीएमसी राजौरी प्रबंधन ने यह कार्रवाई हाल ही में टी-20 विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान की टीम इंडिया पर जीत का जश्न मनाने के सिलसिले में की है।

सोशल मीडिया पर साफिया माजिद की एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें साफिया पाकिस्तान की भारत पर क्रिकेट मुकाबले में जीत का जश्न मनाते दिखी थी। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी के प्रिंसिपल डा बृज मोहन ने अस्पताल में एसआरओ-24 के अंतर्गत ओटी तकनीशियन के पद पर कार्यरत साफिया माजिद की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया है।

india pakistan

वहीं पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाली  साफिया माजिद पर हुई कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खुशी जताई है। एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान की जीत की खुशी मनाने वाली साफिया माजिद को सरकारी नौकरी से निकला गया। और मनाओ पाकिस्तान की जीत का जश्न, GMC Srinagar के Students पर भी FIR हुई दर्ज।