newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस आज ही चाहती है राजस्थान विवाद का निपटारा, लेकिन पायलट CM बनने की जिद पर अड़े

आलाकमान को लगता है कि सचिन पायलट का ऐसे वक्त में अड़ जाना सही फैसला नहीं है जबकि उन्हें महज 15 विधायकों का ही समर्थन प्राप्त है। कांग्रेस के एक सीनियर नेता की मानें तो सचिन पायलट अभी अपने समर्थकों को एकजुट रख पाने में सक्षम नहीं हैं।

नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर अभी संकट के बादल कम नहीं हुए हैं। सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को मीडिया के सामने विधायकों की परेड करवाई, जिसमें 100 से अधिक विधायकों के होने की बात कही। फिलहाल आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि मंगलवार को इस विवाद का निपटारा हो जाए।

Sachin Pilot Ashok Gahlot

राजस्थान चल रहे इस सियासी खींचतान को सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने कोशिशें तेज कर दी हैं। कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट से कहा है कि आगे कोई भी बात बढ़ाने से पहले वे जयपुर में विधायक दल की बैठक में शामिल हों। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान इस मामले को बहुत ज्यादा नहीं खींचना चाहता और कोशिश है कि मंगलवार तक इसका समाधान निकल जाए।

Sachin Pilot

आलाकमान को लगता है कि सचिन पायलट का ऐसे वक्त में अड़ जाना सही फैसला नहीं है जबकि उन्हें महज 15 विधायकों का ही समर्थन प्राप्त है। कांग्रेस के एक सीनियर नेता की मानें तो सचिन पायलट अभी अपने समर्थकों को एकजुट रख पाने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि विधायक पहले इस्तीफा दें, जबकि विधायक इसके लिए तैयार नहीं हैं।

इसके अलावा एक सीनियर नेता ने कहा कि सचिन पायलट अभी भी सीएम पद की मांग से हटने के लिए तैयार नहीं हैं। पार्टी को लगता है कि सचिन की मांग अनुचित है और वरिष्ठ नेताओं द्वारा मामले को सुलझाने के प्रयासों के बावजूद गतिरोध जारी है। अपनी मांग को लेकर सचिन पायलट पहले ही कह चुके हैं कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा ये विधायक ही तय करेंगे। इसको लेकर सियासी संकट सुलझाने में लगे एक नेता ने कहा कि सचिन पायलट की मांगों में विरोधाभास की साफ झलक दिखती है। मामला आगे बढ़ने से पार्टी की छवि पर असर पड़ता दिख रहा है, लिहाजा आलाकमान इस मुद्दे को जितनी जल्दी हो सके निपटाने की कोशिश में है।

Sachin Pilot and Ashok Gehlot 1

एक ओर पायलट को मनाने की कोशिशें जारी हैं तो दूसरी ओर पायलट खेमे का दावा है कि उन्हें 30 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। आज की बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस कायम है। पायलट साफ कर चुके हैं कि कांग्रेस के किसी नेता से उनकी बात नहीं चल रही और न ही वे किसी के संपर्क में है। उन्होंने इसे आत्मसम्मान की लड़ाई बताया है।