newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान में सियासी ड्रामे के बीच थोड़ी देर में होगी CM गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जयपुर में आज दो प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे, उसके बाद रणदीप सुरजेवाला मीडिया से अलग बात करेंगे।

नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी लड़ाई के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके पहले गुरुवार को ही सचिन पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट का रुख किया गया। इस नोटिस को खारिज करने को लेकर अदालत में कुछ देर तक सुनवाई हुई जिसपर आज फिर दोपहर एक बजे सुनवाई होनी है।

Sachin Pilot

वहीं सचिन पायलट और गहलोत के बीच छिड़ी जंग के बीच खबर आ रही है कि बीती रात सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से बात की। कांग्रेस पार्टी की ओर से सचिन पायलट को वापस आने को कहा गया है, साथ ही भरोसा दिया गया है कि इस चैप्टर को यहीं बंद कर दिया जाएगा। हालांकि ये भी कहा गया है कि जो पद थे वो वापस नहीं मिलेंगे, बल्कि केंद्रीय नेतृत्व में जगह मिल जाएगी।

Sachin Pilot and Ashok Gehlot

बता दें कि जयपुर में आज दो प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे, उसके बाद रणदीप सुरजेवाला मीडिया से अलग बात करेंगे। वहीं गहलोत के प्रेस कांफ्रेंस की बात करें तो जिस होटल में कांग्रेस के सभी विधायक ठहरे हुए हैं, वहां से ही अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। बता दें कि इससे पहले अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाए थे और भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Sachin Pilot Ashok Gahlot Rahul gandhi rajsthan

इन सबके बीच राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई में गुरुवार को वसुंधरा राजे का खेमा कुछ एक्टिव दिखा। सचिन पायलट की ओर से लगाए गए बंगला मिलने के आरोप में वसुंधरा राजे समर्थकों ने कहा कि उनके आरोप बेबुनियाद हैं और वसुंधरा राजे को नियमों के अनुसार बंगला मिला है। दूसरी ओर एनडीए सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिख दिया कि वसुंधरा राजे ही अशोक गहलोत को सरकार बचाने में मदद कर रही हैं।